मजदूर पर हमला कर जंगल में घसीटा, वन विभाग टीम ने तीन घंटे में पकड़ा  बाघ, पाइपलाइन कार्य में लगे मजदूर की हुई थी मौत, देखे वीडियो रेस्क्यू 

Spread the love

मजदूर पर हमला कर जंगल में घसीटा, वन विभाग टीम ने तीन घंटे में पकड़ा  बाघ, पाइपलाइन कार्य में लगे मजदूर की हुई थी मौत देखे वीडियो रेस्क्यू

रामनगर
उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र में बाघ के हमले की एक और दर्दनाक घटना सामने आई है। पाटकोट क्षेत्र के भलोन गांव में पाइपलाइन कार्य के दौरान बाघ ने एक मजदूर पर हमला कर उसकी जान ले ली। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
जानकारी के अनुसार, रविवार शाम करीब 6:45 बजे सिंचाई विभाग की पाइपलाइन बिछाने का कार्य चल रहा था। इसी दौरान जंगल की ओर से आए बाघ ने अचानक मजदूर अभिमन्यु कुमार पर झपट्टा मारा, उसे नोंचा और घसीटते हुए जंगल के अंदर ले गया। मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों ने शोर मचाया, लेकिन तब तक बाघ मजदूर को काफी दूर ले जा चुका था।
घटना की सूचना मिलते ही मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई और वन विभाग को तत्काल जानकारी दी गई।
वन विभाग का त्वरित एक्शन
सूचना मिलने के बाद रामनगर वन प्रभाग की टीम शाम करीब 7 बजे मौके पर पहुंची। डीएफओ ध्रुव मर्तोलिया के नेतृत्व में तीन रेंजों की संयुक्त टीम, वेटरनरी डॉक्टर और क्विक रिस्पांस टीम को सर्च ऑपरेशन में लगाया गया। अंधेरा होने के बावजूद पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर सघन तलाश अभियान चलाया गया।
तीन घंटे में पकड़ा गया बाघ
लगातार प्रयासों के बाद  हमलावर बाघ को ट्रेंक्यूलाइज कर काबू में कर लिया गया। बाघ को बेहोश करने के बाद रेस्क्यू वैन से ढेला स्थित रेस्क्यू सेंटर भेज दिया गया। ऑपरेशन के दौरान सभी सुरक्षा मानकों का पालन किया गया और किसी अन्य व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ।
मादा बाघ, उम्र 2–2.5 साल
वन विभाग के अनुसार पकड़ा गया बाघ मादा है, जिसकी उम्र करीब 2 से ढाई साल है। उसकी सेहत सामान्य बताई जा रही है और फिलहाल उसे निगरानी में रखा गया है। आगे की कार्रवाई तय प्रोटोकॉल के अनुसार की जाएगी।
गौरतलब है कि बीते एक सप्ताह में बाघ के हमले की यह तीसरी घटना है। लगातार हो रही घटनाओं को देखते हुए वन विभाग ने जंगल से सटे इलाकों में रहने वाले लोगों और बाहर से आए मजदूरों से अतिरिक्त सतर्कता बरतने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *