किसान दिवस आयोजन को लेकर जिलाधिकारी का बड़ा निर्णय, प्राकृतिक खेती और एकीकृत कृषि पर रहेगा विशेष फोकस, प्रत्येक माह के द्वितीय बृहस्पतिवार किसानों की समस्याओं का मौके पर होगा निराकरण

Spread the love

किसान दिवस आयोजन को लेकर जिलाधिकारी का बड़ा निर्णय, प्राकृतिक खेती और एकीकृत कृषि पर रहेगा विशेष फोकस, प्रत्येक माह के द्वितीय बृहस्पतिवार किसानों की समस्याओं का मौके पर होगा निराकरण

हल्द्वानी जिलाधिकारी  ललित मोहन रयाल ने अवगत कराया है कि जनपद के किसानों की विभिन्न समस्याओं के समाधान एवं उन्हें तकनीकी व वैज्ञानिक रूप से सक्षम और जागरूक बनाने के उद्देश्य से प्रत्येक माह के द्वितीय बृहस्पतिवार को विकासखंडवार “किसान दिवस” का आयोजन किया जाएगा। यह पहल किसानों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
विकासखंडवार तय हुआ किसान दिवस का वार्षिक रोस्टर
जारी कार्यक्रम के अनुसार 8 जनवरी को धारी, 12 फरवरी को रामगढ़, 12 मार्च को रामनगर, 9 अप्रैल को बेतालघाट, 14 मई को ओखलकांडा, 11 जून को कोटाबाग, 12 जुलाई को भीमताल तथा 13 अगस्त 2026 को हल्द्वानी में किसान दिवस का आयोजन किया जाएगा। प्रत्येक आयोजन में संबंधित विकासखंड के किसान बड़ी संख्या में प्रतिभाग करेंगे।किसान दिवस में कृषि क्षेत्र से संबंधित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। इनमें कृषि, उद्यान, पशुपालन, दुग्ध विकास, मत्स्य, रेशम, सिंचाई, लघु सिंचाई, ऊर्जा, सहकारिता, समाज कल्याण, गन्ना मंडी परिषद आदि शामिल हैं। इसके साथ ही कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक, ICAR संस्थान, नाबार्ड, लीड बैंक प्रबंधक एवं बीमा कंपनियों के प्रतिनिधि भी किसानों को मार्गदर्शन देंगे।
विभागीय स्टॉलों के माध्यम से मिलेगी योजनाओं की जानकारी
किसान दिवस आयोजन के दौरान सभी विभाग अपने-अपने सुसज्जित स्टॉल लगाएंगे। इन स्टॉलों के माध्यम से किसानों को कृषि योजनाओं, बीज, खाद, उर्वरक, कीटनाशक, तकनीकी ज्ञान, किसान क्रेडिट कार्ड, फसल बीमा, किसान पेंशन सहित विभिन्न सरकारी सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी जाएगी।इस अवसर पर किसान अपने-अपने गांवों की समस्याएं सीधे अधिकारियों के समक्ष रख सकेंगे। संबंधित विभागों द्वारा समस्याओं का मौके पर समाधान करने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही प्राप्त समस्याओं एवं उनके समाधान का विवरण सहायक कृषि अधिकारी द्वारा संकलित कर मुख्य कृषि अधिकारी नैनीताल को ईमेल, सॉफ्टवेयर अथवा हार्ड कॉपी के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा।किसान दिवस में प्राकृतिक एवं जैविक खेती के प्रचार-प्रसार पर विशेष जोर दिया जाएगा। किसानों को एकीकृत कृषि प्रणाली एवं सह-फसली खेती अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा, जिससे उनकी आय में वृद्धि हो सके और खेती अधिक लाभकारी बन सके।

8 जनवरी को धारी में पहला आयोजन

जिला विकास अधिकारी नैनीताल श्री गोपाल गिरी ने बताया कि गुरुवार 8 जनवरी 2026 को विकासखंड कार्यालय धारी में किसान दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सभी रेखीय विभागों द्वारा विभागीय स्टॉल लगाए जाएंगे तथा उपस्थित किसानों की समस्याओं को सुना जाएगा और योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *