रामनगर में नाबार्ड की जनजातीय विकास परियोजना का शुभारंभ
रामनगर विकासखंड में राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) की जनजातीय विकास परियोजना (वाडी परियोजना) का विधिवत शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन नाबार्ड देहरादून के मुख्य महाप्रबंधक पंकज यादव ने किया। इस अवसर पर नाबार्ड नैनीताल के जिला विकास प्रबंधक मुकेश बेलवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे।
मुख्य महाप्रबंधक पंकज यादव ने कहा कि वाडी परियोजना जनजातीय समुदायों के लिए स्थायी आजीविका, खाद्य सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रभावी पहल है। उन्होंने बताया कि परियोजना के तहत बागवानी आधारित आजीविका, पशुपालन, मधुमक्खी पालन, कौशल विकास और कृषि संबंधी गतिविधियों को बढ़ावा देकर किसानों को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा।
जिला विकास प्रबंधक मुकेश बेलवाल ने कहा कि वाडी मॉडल समग्र ग्रामीण विकास की अवधारणा पर आधारित है। इससे जनजातीय किसानों की आय में वृद्धि होगी और क्षेत्र से होने वाले पलायन में कमी आएगी। उन्होंने परियोजना के सफल क्रियान्वयन में क्रियान्वयन संस्था की भूमिका की सराहना की।
प्रगतिशील ग्रामीण युवा छात्र कल्याण समिति के संरक्षक शशि रावत ने नाबार्ड का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह परियोजना रामनगर ब्लॉक के जनजातीय क्षेत्रों में आर्थिक सशक्तिकरण, रोजगार सृजन और सामाजिक विकास को नई दिशा देगी। उन्होंने विश्वास दिलाया कि संस्था परियोजना को पूर्ण पारदर्शिता और समुदाय की सहभागिता के साथ जमीनी स्तर पर सफलतापूर्वक लागू करेगी।
कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, संस्था के पदाधिकारी तथा सैकड़ों किसान उपस्थित रहे। परियोजना जनजाति कमेटी के सदस्य मोनू सिंह, सोहन सिंह, मदन सिंह, श्रीमती मालती देवी, श्रीमती इमरती देवी, श्रीमती तारा रानी एवं ग्राम प्रधान ज्योति ने अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम का संचालन विजय सिंह रावत ने किया

