लालकुआँ।
नैनीताल आँचल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के प्रसाशनिक भवन कार्यालय में दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा की अध्यक्षता में पर्वतीय एवं मैदानी क्षेत्रों के पर्यवेक्षकों, मार्ग प्रभारियों तथा डिपो प्रभारियों की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपनिदेशक संजय उपाध्याय की विशेष उपस्थिति रही।
दुग्ध गुणवत्ता, विपणन प्रणाली और कोल्ड चैन पर हुआ मंथन
बैठक में दुग्ध गुणवत्ता नियंत्रण, विपणन व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने तथा कोल्ड चैन को सुदृढ़ करने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक का उद्देश्य दुग्ध विक्रय व्यवस्था को अधिक पारदर्शी, समयबद्ध एवं उपभोक्ता हितैषी बनाना रहा।
उपभोक्ताओं से सीधा संवाद, लैक्टोमीटर व जांच किट वितरण पर जोर
बैठक में निर्देश दिए गए कि उपभोक्ताओं से नियमित संपर्क स्थापित कर उन्हें दुग्ध गुणवत्ता से संबंधित जानकारी दी जाए। साथ ही लैक्टोमीटर एवं एडुल्टरेशन किट का वितरण कर उपभोक्ताओं को गुणवत्ता जांच के प्रति जागरूक किया जाए, जिससे आँचल ब्रांड पर भरोसा और मजबूत हो।
मुकेश बोरा का बयान- गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं
दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने स्पष्ट कहा कि आँचल दुग्ध संघ की प्राथमिकता विक्रेताओं एवं उपभोक्ताओं के हितों का संतुलन बनाए रखना है।
उन्होंने कहा कि गुणवत्ता से किसी भी स्तर पर समझौता नहीं किया जाएगा और दुग्ध व दुग्ध उत्पादों की आपूर्ति को और अधिक पारदर्शी एवं अनुशासित बनाया जाएगा। फील्ड स्तर पर अनुशासन और आपसी समन्वय संघ को मजबूत करने की कुंजी है।
नियमित निरीक्षण व निगरानी के निर्देश, संगठनात्मक मजबूती पर सहमति
उपनिदेशक संजय उपाध्याय ने क्षेत्रीय पर्यवेक्षकों को मार्गों का नियमित निरीक्षण करने तथा परिवहन एवं वितरण व्यवस्था की सतत निगरानी के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विक्रेताओं व उपभोक्ताओं से जुड़ी समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाना आवश्यक है।
बैठक में दुग्ध गुणवत्ता जांच प्रणाली को मजबूत करने, संघ की सदस्यता बढ़ाने तथा दुग्ध आपूर्ति में वृद्धि के लिए ठोस प्रयासों पर सहमति बनी।
बैठक में सामान्य प्रबंधक अनुराग शर्मा, प्रशासन/विपणन प्रभारी संजय सिंह भाकुनी, विपणन अधीक्षक विजय सिंह चौहान सहित विपिन तिवारी, हेमन्त पाल, जितेंद्र खोलिया, चन्द्र प्रकाश जोशी, महेश पांडे, कुलदीप रैकवाल, लोकेश शर्मा, मनोज कुमार, सुदर्शन, पारस, सुमित तिवारी, सुमित पांडे समेत अन्य अधिकारी व विपणन प्रभारी उपस्थित रहे।

