बड़ी खबर -उत्तराखंड वन विभाग व एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, गुलदार की दो खालें व भारी मात्रा में हड्डियां बरामद तस्कर गिरफ्तार

Spread the love

बड़ी खबर -उत्तराखंड वन विभाग व एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, गुलदार की दो खालें व भारी मात्रा में हड्डियां बरामद दो तस्कर गिरफ्तार
नैनीताल। उत्तराखंड एसटीएफ और वन विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नैनीताल-किलबरी-पंगूट मोटर मार्ग से एक वन्यजीव तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से गुलदार की दो खालें और भारी मात्रा में हड्डियां बरामद की गई हैं। प्रारंभिक जांच में बरामद अवशेषों के लगभग छह माह पुराने होने की संभावना जताई जा रही है।
यह कार्रवाई प्रभागीय वनाधिकारी नैनीताल आकाश गंगवार एवं उप प्रभागीय वनाधिकारी ममता चंद के निर्देशन में की गई। ऑपरेशन में वन क्षेत्राधिकारी ललित मोहन कार्की, वन क्षेत्राधिकारी आनंद लाल आर्या तथा एसटीएफ की टीम शामिल रही।
वन विभाग को लंबे समय से बागेश्वर क्षेत्र में वन्यजीव अंगों की अवैध तस्करी की सूचनाएं मिल रही थीं। गोपनीय निगरानी के बाद बुधवार को तस्कर को उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह गुलदार की खालें बाहरी तस्करों को बेचने के लिए नैनीताल की ओर आ रहा था।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान महेश सिंह कपकोटी पुत्र स्व. जसवंत सिंह, निवासी कपकोट, थाना कपकोट, जिला बागेश्वर के रूप में हुई है। उप प्रभागीय वनाधिकारी ममता चंद के अनुसार प्रारंभिक पूछताछ में तस्करी के एक संगठित नेटवर्क से जुड़े होने की आशंका सामने आई है। विस्तृत पूछताछ के बाद यह स्पष्ट होगा कि गुलदार का शिकार कब और किस वन क्षेत्र में किया गया।
गौरतलब है कि गुलदार (लैपर्ड) को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की अनुसूची-1 में शामिल किया गया है, और इसका शिकार गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। मामले में नगरपालिका फॉरेस्ट रेंज, नैनीताल में वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
इस कार्रवाई में रेंजर ललित मोहन कार्की, रेंजर आनंद लाल आर्या, विमला नागरकोटी, सौरभ, राजेंद्र वर्मा, गोविंद सिंह सहित एसटीएफ से इंस्पेक्टर एम.पी. सिंह, उप निरीक्षक बृजभूषण गुरुरानी, प्रकाश भगत, गोविंद बिष्ट, जगपाल सिंह, रियाज अख्तर एवं मोहित वर्मा शामिल रहे।
वन विभाग और एसटीएफ की टीम तस्करी नेटवर्क की कड़ियों को जोड़ने में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *