कल 11 जनवरी उत्तराखंड बंद को लेकर पुलिस सतर्क, सुरक्षा के कड़े प्रबंध, अराजकता बर्दाश्त नहीं— रिधिम अग्रवाल पुलिस महानिरीक्षक, कुमाऊँ परिक्षेत्र

Spread the love

कल 11 जनवरी उत्तराखंड बंद को लेकर पुलिस सतर्क, सुरक्षा के कड़े प्रबंध, अराजकता बर्दाश्त नहीं— रिधिम अग्रवाल
पुलिस महानिरीक्षक, कुमाऊँ परिक्षेत्र

 

कल दिनांक 11 जनवरी 2026 को विभिन्न संगठनों द्वारा प्रस्तावित ‘उत्तराखंड बंद’ के मद्देनज़र उत्तराखंड पुलिस ने प्रदेशभर में सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक तैयारियाँ कर ली हैं। आम जनमानस की सुरक्षा और सुविधा पुलिस प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी।
कुमाऊँ परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक रिधिम अग्रवाल ने बताया कि बाजारों, प्रमुख चौराहों एवं संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है, ताकि आम जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। पुलिस प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं।
आईजी रिधिम अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि लोकतंत्र में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करना सभी का अधिकार है, लेकिन इसकी आड़ में किसी को भी कानून हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुँचाने, यातायात बाधित करने अथवा शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने वाहन चालकों, व्यापारियों एवं आम नागरिकों से अपील की कि वे जनहित एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ऐसा कोई भी कृत्य न करें जिससे कानून-व्यवस्था प्रभावित हो या आम जनता को असुविधा हो। सभी से शांति, संयम एवं सौहार्द बनाए रखने का आग्रह किया गया है।
इसके साथ ही पुलिस महानिरीक्षक ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ, अफवाहपूर्ण या भ्रामक सामग्री साझा न करने की अपील की है। सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कानून के तहत सख्त कार्रवाई किए जाने की चेतावनी भी दी गई है।
उत्तराखंड पुलिस ने सभी नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का पूरा सहयोग करें।
— रिधिम अग्रवाल
पुलिस महानिरीक्षक, कुमाऊँ परिक्षेत्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *