स्पीड पोस्ट 24 और 48 लॉन्च, अब 24–48 घंटे में होगी डिलीवरी, पूर्व सैनिकों को बड़ी राहत, वित्तीय सहायता दोगुनी, पेन्यूरी ग्रांट बढ़कर 8,000
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने डाक सेवाओं और पूर्व सैनिकों के कल्याण से जुड़े दो बड़े फैसलों की घोषणा की है। केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को भारतीय डाक की दो नई सेवाओं स्पीड पोस्ट 24 और स्पीड पोस्ट 48 की शुरुआत की। इन सेवाओं के तहत अब स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजे गए पार्सल और दस्तावेज 24 से 48 घंटे के भीतर गंतव्य तक पहुंचाए जाएंगे। मंत्री ने कहा कि यह पहल डाक सेवाओं को अधिक समयबद्ध, भरोसेमंद और आधुनिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे आम नागरिकों के साथ-साथ व्यावसायिक उपयोगकर्ताओं को भी लाभ मिलेगा।
वहीं दूसरी ओर, केंद्र सरकार ने पूर्व सैनिकों (ईएसएम) और उनके आश्रितों को बड़ी राहत देते हुए वित्तीय सहायता को दोगुना कर दिया है। रक्षा मंत्रालय के अनुसार, केंद्रीय सैनिक बोर्ड के माध्यम से संचालित योजनाओं के तहत मिलने वाली सहायता में 100 प्रतिशत की वृद्धि को पूरी तरह लागू कर दिया गया है। इस फैसले से देशभर के हजारों पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा।
सरकार द्वारा घोषित बढ़ोतरी के तहत पेन्यूरी ग्रांट को 4,000 रुपये से बढ़ाकर 8,000 रुपये प्रति माह कर दिया गया है। यह सहायता 65 वर्ष से अधिक आयु के गैर-पेंशनधारी पूर्व सैनिकों और उनकी विधवाओं को आजीवन प्रदान की जाएगी। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि यह निर्णय पूर्व सैनिकों के त्याग और बलिदान के सम्मान में सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इससे पहले अक्तूबर 2025 में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस वित्तीय सहायता को दोगुना करने की मंजूरी दी थी।
इन दोनों फैसलों को आम जनता और पूर्व सैनिक समुदाय के लिए सरकार की सकारात्मक और जनकल्याणकारी पहल के रूप में देखा जा रहा है।

