टिहरी में बड़ा हादसा-150 मीटर गहरी खाई में समाया ट्रक, SDRF ने बचाई हरिद्वार के तीन घायलों की जान

Spread the love

टिहरी में बड़ा हादसा: 150 मीटर गहरी खाई में समाया ट्रक, SDRF ने बचाई हरिद्वार के तीन घायलों की जान

 

 

टिहरी। जनपद टिहरी गढ़वाल में शनिवार देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। अटाली गंगा क्षेत्र के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर लगभग 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसा 11 जनवरी 2026 की रात करीब 9:15 बजे हुआ, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी ब्यासी द्वारा SDRF को तत्काल अवगत कराया गया। सूचना पर SDRF पोस्ट ब्यासी से अपर उप निरीक्षक गब्बर सिंह के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम आवश्यक उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
मौके पर पहुंची SDRF टीम को घना अंधेरा, खड़ी चट्टानें और गहरी खाई जैसी कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद जवानों ने साहस और दक्षता का परिचय देते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
दुर्घटनाग्रस्त ट्रक (संख्या UK 08 CA 5698) में सवार तीन लोग खाई में घायल अवस्था में फंसे हुए थे। SDRF कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद तीनों घायलों को स्ट्रेचर के माध्यम से सुरक्षित बाहर निकालकर मुख्य सड़क तक पहुंचाया। इसके बाद सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस सेवा से नजदीकी अस्पताल भेजा गया।
घायलों की पहचान
अब्दुल रहमान (29 वर्ष), पुत्र अकबर अली, निवासी गदमेरपुर, बहादराबाद, हरिद्वार
प्रवेज (39 वर्ष), पुत्र मीर हसन, निवासी गदमेरपुर, बहादराबाद, हरिद्वार
रिंकू (29 वर्ष), निवासी अफजरपुर, हरिद्वार
पुलिस द्वारा दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है, वहीं SDRF की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *