साइबर ठगी का शिकार हुए सेवानिवृत्त वैज्ञानिक, 3.39 लाख रुपये उड़े
देहरादून: राजधानी देहरादून में साइबर अपराधियों ने एक सेवानिवृत्त वैज्ञानिक को अपना शिकार बना लिया। भारतीय पेट्रोलियम संस्थान (आईआईपी) के पूर्व वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. पी.सी. सेमवाल (82 वर्ष) के बैंक खाते से साइबर ठगों ने 3.39 लाख रुपये निकाल लिए।
घटना 23 दिसंबर की है। जानकारी के अनुसार, डॉ. सेमवाल के गूगल पे अकाउंट में तकनीकी समस्या आ रही थी। समस्या के समाधान के लिए उन्होंने गूगल पर कस्टमर केयर नंबर सर्च किया। इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल की और स्वयं को एसबीआई का अधिकारी बताते हुए मदद का भरोसा दिलाया।
ठग ने उन्हें एक एपीके (APK) फाइल भेजी, जिसे इंस्टॉल करने के लिए कहा गया। जैसे ही डॉ. सेमवाल ने फाइल इंस्टॉल की, उनके मोबाइल की पूरी बैंकिंग जानकारी साइबर अपराधियों के पास पहुंच गई। इसके बाद ठगों ने उनके खाते से 3.39 लाख रुपये की रकम निकाल ली।
घटना की जानकारी मिलने पर पीड़ित परिवार ने नेहरू कॉलोनी थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी अज्ञात कॉल, वीडियो कॉल, लिंक या एपीके फाइल पर भरोसा न करें। बैंक या डिजिटल भुगतान से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट या अधिकृत हेल्पलाइन नंबर का ही उपयोग करें।

