दुबई में नौकरी के नाम पर चार युवकों से ठगी, वीडियो वायरल कर SSP से लगाई मदद की गुहार

Spread the love

दुबई में नौकरी के नाम पर चार युवकों से ठगी, वीडियो वायरल कर SSP से लगाई मदद की गुहार
दुबई में नौकरी का सपना देखने वाले खटीमा और उत्तर प्रदेश के रामपुर के चार युवक कथित तौर पर एजेंटों की ठगी का शिकार हो गए। पीड़ित युवकों ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर पूरे मामले की जानकारी देते हुए ऊधमसिंहनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मदद की गुहार लगाई है।
पीड़ितों में भुड़िया, खटीमा निवासी जुगेश, चंदेली, खटीमा निवासी लल्लन प्रसाद, रूस्तमपुर खजूरिया, रामपुर निवासी विशाल शर्मा तथा खजूरिया, रामपुर निवासी रंजीत शामिल हैं। युवकों का आरोप है कि खटीमा निवासी एजेंट राजविंदर और प्रकाश बोरा ने दुबई में पानी की बोतल पैकिंग का काम दिलाने का झांसा देकर उनसे मोटी रकम वसूल की।
युवकों के अनुसार, दुबई पहुंचते ही एजेंटों ने उनके पासपोर्ट जब्त कर लिए और उन्हें अत्यधिक गर्म स्थानों पर काम करने के लिए भेज दिया गया। कठिन परिस्थितियों में काम करने के कारण धीरे-धीरे उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उन्हें धमकियां दी गईं।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मामले का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा ने खटीमा कोतवाली पुलिस को जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही, उत्तर प्रदेश के रामपुर जनपद पुलिस को भी इस मामले से अवगत कराया गया है।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। पीड़ित युवकों के परिजनों से संपर्क कर यह पता लगाया जा रहा है कि उन्हें विदेश भेजने वाले एजेंट कौन-कौन थे। आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही विदेश मंत्रालय के सहयोग से पीड़ित युवकों को सकुशल भारत वापस लाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
पुलिस का दावा है कि सभी युवकों को जल्द ही सुरक्षित भारत वापस लाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *