देर रात फिर शुरू हुआ धरना- मंत्री पति के विवादित बयान पर सियासी उबाल, 17 जनवरी तक FIR की चेतावनी, वरना 18 को एसएसपी कार्यालय का घेराव 

Spread the love

देर रात फिर शुरू हुआ धरना- मंत्री पति के विवादित बयान पर सियासी उबाल, 17 जनवरी तक FIR की चेतावनी, वरना 18 को एसएसपी कार्यालय का घेराव ª
देहरादून।
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू के कथित विवादित बयान को लेकर उत्तराखंड की राजनीति में उबाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को दिनभर चले विरोध-प्रदर्शनों के बाद देर रात एक बार फिर डालनवाला थाना महिला कांग्रेस के आंदोलन का केंद्र बन गया। उत्तराखंड महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता थाने के बाहर धरने पर बैठ गईं।
दिन के समय महिला कांग्रेस ने गिरधारी लाल साहू के खिलाफ जीरो एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला सैकड़ों महिला कार्यकर्ताओं के साथ डालनवाला थाने पहुंचीं और महिलाओं के खिलाफ की गई

कथित अभद्र और अपमानजनक टिप्पणी को लेकर कड़ा विरोध जताया।

ज्योति रौतेला ने कहा कि महिलाओं के सम्मान के साथ किसी भी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि यदि राजनीतिक संरक्षण देकर ऐसे मामलों में कार्रवाई से बचने की कोशिश की गई, तो यह न केवल कानून बल्कि महिलाओं के स्वाभिमान के खिलाफ होगा।

एफआईआर न होने से भड़का आक्रोश, देर रात फिर शुरू हुआ धरना

दिनभर एफआईआर दर्ज न होने से नाराज महिला कांग्रेस ने शाम होते-होते अपना आंदोलन और तेज कर दिया। देर रात एक बार फिर महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता और कांग्रेस नेता डालनवाला थाने के बाहर धरने पर बैठ गए।
धरने को उस समय और बल मिला जब पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत मौके पर पहुंचे और महिला कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ गए।

हरीश रावत का खुला समर्थन, 17 तक FIR नहीं तो 18 को घेराव

हरीश रावत ने महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी को अस्वीकार्य बताते हुए कहा कि कानून को बिना किसी दबाव के अपना काम करना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट कहा—
“यह मामला महिलाओं के सम्मान और न्याय से जुड़ा है। यदि 17 जनवरी तक गिरधारी लाल साहू के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं होती, तो 18 जनवरी को एसएसपी कार्यालय देहरादून का घेराव किया जाएगा।

पुलिस से वार्ता के बाद धरना समाप्त

धरने के दौरान बढ़ते दबाव के बीच थानाध्यक्ष, सीओ सिटी और एसपी सिटी डालनवाला मौके पर पहुंचे और महिला कांग्रेस नेतृत्व से वार्ता की। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि देहरादून एसएसपी द्वारा अल्मोड़ा एसएसपी को प्रार्थना पत्र भेजकर कार्रवाई का आग्रह किया गया है। इस आश्वासन के बाद देर रात धरना समाप्त कर दिया गया।
उत्तराखंड महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने दो टूक कहा कि महिलाओं की गरिमा और सम्मान पर किसी भी प्रकार का आघात स्वीकार्य नहीं है और तय समयसीमा तक कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन और तेज किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *