18,146 विद्यार्थियों को मिली उपाधियाँ, राज्यपाल ने किया शौर्य दीवार का लोकार्पण

Spread the love

18,146 विद्यार्थियों को मिली उपाधियाँ, राज्यपाल ने किया शौर्य दीवार का लोकार्पण

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी का दशम दीक्षांत समारोह सोमवार को विश्वविद्यालय के सभागार में भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं उत्तराखंड के माननीय राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (से.नि.) गुरमीत सिंह, पीवीएस, यूवाईएसएम, एवीएसएम, वीएसएम ने की।
इस अवसर पर कुल 18,146 विद्यार्थियों को स्नातक, स्नातकोत्तर एवं डिप्लोमा स्तर की उपाधियाँ प्रदान की गईं, जबकि 6 शोधार्थियों को पीएच.डी. की उपाधि से सम्मानित किया गया।
सम्मान एवं पदक वितरण
2 शिक्षार्थियों को कुलाधिपति स्वर्ण पदक
28 को विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक
4 को प्रायोजित स्वर्ण पदक
6 शिक्षकों को प्रशस्ति-पत्र
आईसीटी अनुभाग के इंजीनियर विनीत पौरियाल को ‘हैलो हल्द्वानी’ रेडियो ऐप विकसित करने हेतु सम्मानित किया गया।
राज्यपाल का संबोधन
राज्यपाल ने विद्यार्थियों को युवा दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि सत्य, अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और सामाजिक उत्तरदायित्व के मूल्यों को जीवन में आत्मसात करें। उन्होंने विश्वविद्यालय की प्रशंसा करते हुए कहा कि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने उच्च शिक्षा को घर-घर तक पहुँचाने का सराहनीय कार्य किया है।
उन्होंने कहा कि कोई भी राष्ट्र तब तक विकसित नहीं हो सकता जब तक शिक्षा को अपना आधार न बनाए। “उठो, जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक जागते रहो” का संदेश देते हुए उन्होंने विद्यार्थियों से अपने ज्ञान को प्रदेश के सुदूर क्षेत्रों तक पहुँचाने का आह्वान किया।
राज्यपाल ने बताया कि विश्वविद्यालय में 60 से अधिक देशों के दो लाख से अधिक शिक्षार्थी अध्ययनरत हैं तथा यह प्रदेश का राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने वाला प्रथम विश्वविद्यालय है। इस अवसर पर विभिन्न पत्रिकाओं, वार्षिक कैलेंडर एवं हिंदी वेबसाइट का भी लोकार्पण किया गया।
शैक्षणिक प्रगति रिपोर्ट
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नवीन चन्द्र लोहनी ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए शैक्षणिक विस्तार, शोध गतिविधियों एवं गुणवत्ता संवर्धन के प्रयासों की जानकारी दी।
शौर्य दीवार का लोकार्पण
समारोह के दौरान माननीय राज्यपाल द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में शौर्य दीवार का भी लोकार्पण किया गया।
समापन
कार्यक्रम के अंत में कुलसचिव द्वारा आभार ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। राष्ट्रगान एवं शोभायात्रा के साथ समारोह का समापन हुआ।
दीक्षांत समारोह में जनप्रतिनिधि, विश्वविद्यालयों के कुलपति, प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षाविद, शिक्षक, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *