बेटी की संदिग्ध मौत ने तोड़ा पिता का सब्र, कोतवाली में लगाई न्याय की गुहार
लालकुआं।
ग्राम 17 एकड़ गांधीनगर, बिंदुखत्ता निवासी एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। बेटी की मौत से टूट चुके पिता ने स्थानीय कोतवाली पहुंचकर ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए और न्याय की गुहार लगाई।
हल्दूचौड़ जग्गी डी-क्लास निवासी मृतका के पिता दिनेश चंद्र भट्ट ने ग्रामीणों के साथ कोतवाली पहुंचकर प्रभारी निरीक्षक ब्रजमोहन सिंह राणा को तहरीर सौंपी। उन्होंने बताया कि गत दिवस उन्हें बेटी के ससुराल से फोन कर सूचना दी गई कि उनकी बेटी को चक्कर आ गया है और वह गिरकर बेहोश हो गई है, जिसे इलाज के लिए रुद्रपुर के एक अस्पताल ले जाया गया है।
पिता का कहना है कि जब वे अस्पताल पहुंचे तो बेटी का शव मोर्चरी में रखा हुआ था। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी सीमा का विवाह 9 दिसंबर 2016 को ग्राम 17 एकड़ गांधीनगर निवासी रमेश कुनियाल के साथ हुआ था। सीमा के दो छोटे बच्चे हैं, जिनमें एक पुत्र और एक पुत्री शामिल हैं।
दिनेश भट्ट ने आरोप लगाया कि करीब चार वर्ष पूर्व घरेलू विवाद के चलते उनकी बेटी ने ससुराल पक्ष के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जो महिला हेल्पलाइन में राजीनामे के बाद समाप्त हुई थी। उन्होंने यह भी बताया कि दामाद होटल लाइ
न में बाहर कार्य करता था और घटना से दो दिन पूर्व ही घर लौटा था।
उन्होंने कहा कि “सिर्फ चक्कर आने से किसी की मौत नहीं हो सकती,” जिससे बेटी की मौत को लेकर गहरा संदेह उत्पन्न होता है। पिता ने पति, जेठ और जेठानी पर हत्या की आशंका जताते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की है।
कोतवाली में फफक-फफक कर रो पड़ा पिता
बेटी की मौत की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए दिनेश भट्ट कोतवाली परिसर में प्रभारी निरीक्षक के समक्ष फफक-फफक कर रो पड़े। उन्होंने बताया कि मौत से कुछ घंटे पहले ही उनकी बेटी से करीब 9 मिनट तक फोन पर बातचीत हुई थी और वह पूरी तरह सामान्य लग रही थी। सीमा ने अपनी मां से भी काफी देर तक बातचीत की थी।
पिता ने सवाल उठाया कि जब सब कुछ सामान्य था तो अचानक ऐसा क्या हुआ कि उनकी बेटी की जान चली गई। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक ब्रजमोहन सिंह राणा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए निष्पक्ष जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

