हल्द्वानी को मिली 229.82 करोड़ की केन्द्रपोषित विकास परियोजना की सौगात, वर्षाजल प्रबंधन व सड़क सुधारीकरण से यातायात जाम और जलभराव से मिलेगी स्थायी राहत

Spread the love

हल्द्वानी को मिली 229.82 करोड़ की केन्द्रपोषित विकास परियोजना की सौगात
वर्षाजल प्रबंधन व सड़क सुधारीकरण से यातायात जाम और जलभराव से मिलेगी स्थायी राहत
हल्द्वानी। कुमाऊँ मण्डल के प्रवेश द्वार हल्द्वानी शहर के समग्र विकास को नई गति देने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा 229.82 करोड़ रुपये की केन्द्रपोषित विकास परियोजना को मंज़ूरी दी गई है। पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री एवं नैनीताल–उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री अजय भट्ट ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना का शुभारंभ किया।
सांसद अजय भट्ट ने बताया कि यह परियोजना प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा हल्द्वानी के विकास को लेकर की गई घोषणा के क्रम में तैयार की गई है। इसका मुख्य उद्देश्य शहर में वर्षों से चली आ रही यातायात जाम और बरसात के दौरान जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान करना है।
परियोजना के अंतर्गत शहर की प्रमुख सड़कों नैनीताल रोड एवं कालाढुंगी रोड (कुल 16 किमी) का चौड़ीकरण एवं सौंदरीकरण किया जाएगा। साथ ही, इन मार्गों के किनारे बरसाती नालों का निर्माण कर प्रमुख नालों के आउटफॉल को गौला नदी की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
परियोजना की प्रमुख विशेषताएं
कुल परियोजना लागत: 229.82 करोड़ रुपये
सड़क सुधारीकरण: 16 किलोमीटर
बरसाती नालों की लंबाई: 48.75 किलोमीटर
नैनीताल रोड व कालाढुंगी रोड पर मल्टीयूटिलिटी डक्ट का निर्माण
संचार केबल व विद्युत लाइनों का सुव्यवस्थित प्रबंधन
सड़कों के किनारे सतही पार्किंग एवं वेंडर ज़ोन
नए विद्युत खंभे, स्ट्रीट लाइटें व हाईमास्ट लाइटिंग
दोनों ओर फुटपाथों का निर्माण
विद्यालयों व संस्थानों के सामने टेबल टॉप क्रॉसिंग
प्रमुख चौराहों का जंक्शन सुधार
बस स्टॉप निर्माण
देवखड़ी नाला, इंदिरा नगर नाला एवं आंवला चौकी नाले का गौला नदी में आउटफॉल
मंडी से तीनपानी तक विशेष कार्य योजना
मंडी से तीनपानी मार्ग पर 35.30 करोड़ रुपये की लागत से सड़क सुधार एवं वर्षाजल निकासी प्रणाली विकसित की जाएगी, जिसमें—
सड़क कार्य: 24.93 करोड़ रुपये
ड्रेनेज कार्य: 6.43 करोड़ रुपये
यूटिलिटी डक्ट: 3.94 करोड़ रुपये
परियोजना के पूर्ण होने के बाद हल्द्वानी को आधुनिक शहरी सुविधाएं, सुचारु यातायात व्यवस्था और बरसात के दौरान जलभराव से बड़ी राहत मिलेगी।
इस अवसर पर लालकुआं विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट, जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, हल्द्वानी नगर निगम मेयर गजराज सिंह बिष्ट, पार्षद संजय पांडे, रुक्मणी बिष्ट, मनोज जोशी, रईस अहमद सहित अनेक जनप्रतिनिधि व पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *