UKSSSC सहायक अध्यापक एलटी (विशेष शिक्षा) भर्ती में बड़ा संशोधन, नए अभ्यर्थियों के लिए फिर खुला आवेदन
देहरादून। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने सहायक अध्यापक एलटी (विशेष शिक्षा शिक्षक) भर्ती में महत्वपूर्ण संशोधन जारी किया है। 12 सितंबर 2025 की विज्ञप्ति संख्या 73 के तहत माध्यमिक शिक्षा विभाग में 128 पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे, लेकिन शासन के नए आदेश के बाद शैक्षिक योग्यताओं में बदलाव कर दिए गए हैं। इसी के साथ अब नए अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन दोबारा खोल दिए गए हैं।
नई पात्रता के मुख्य बिंदु
- उम्मीदवार के पास विधि द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि अनिवार्य।
- बीएड स्पेशल एजुकेशन (RCI मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से) और वैध RCI/CRR नंबर होना जरूरी।
- जिनके पास सामान्य बीएड + विशेष शिक्षा में समकक्ष सर्टिफिकेट/डिप्लोमा है, वे भी पात्र होंगे, पर वैध RCI/CRR रजिस्ट्रेशन अनिवार्य।
- समावेशी शिक्षा में क्रॉस दिव्यांगता क्षेत्र का 6 माह का प्रशिक्षण आवश्यक।
- यदि परिषद ने प्रशिक्षण शुरू नहीं किया है तो नियुक्ति के बाद दो वर्ष के भीतर यह योग्यता पूरी करनी होगी।
- प्रशिक्षण पाठ्यक्रम NCTE/RCI से मान्यता प्राप्त होना आवश्यक।
- पद के लिए UPTET-2/CTET-2 उत्तीर्ण होना अनिवार्य।
पुराने आवेदकों के लिए राहत
विज्ञापन संख्या 73 के तहत पहले आवेदन कर चुके अभ्यर्थी भी नई पात्रता के आधार पर पुराना आवेदन रद्द कर दोबारा आवेदन कर सकते हैं।
हालाँकि, उन्हें परीक्षा शुल्क फिर से जमा करना होगा।
अन्य सभी शर्तें पहले जैसी रहेंगी।
आवेदन तिथियाँ
- ऑनलाइन आवेदन शुरू: 11 दिसंबर 2025
- अंतिम तिथि: 31 दिसंबर 2025
- शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 31 दिसंबर 2025
आयोग का यह संशोधन बड़ी संख्या में इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए राहत भरा कदम माना जा रहा है।

