रामगढ़ में बड़ा सड़क हादसा: पर्यटकों की XUV700 गहरी खाई में गिरी, चालक की हालत नाजुक
हल्द्वानी। नैनीताल जिले के मल्ला रामगढ़ घूमने आए गाज़ियाबाद के सात पर्यटक सोमवार देर रात दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए। उनकी XUV700 (UP14 FK1616) अचानक अनियंत्रित होकर पंचवटी बैंड के पास गहरी खाई में जा गिरी।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद नैनीताल एसडीआरएफ की टीम सब इंस्पेक्टर मनीष भाकुनी के नेतृत्व में तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
रात का समय होने और घना अंधेरा होने के कारण मौके पर सिर्फ चीख-पुकार ही सुनाई दे रही थी। एसडीआरएफ टीम ड्रैगन लाइट और रेस्क्यू उपकरणों के साथ खाई में उतरी तो वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त मिला और सभी यात्री घायल अवस्था में पड़े थे।
कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने सातों घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला और एंबुलेंस से रामगढ़ अस्पताल भेजा।
रैस्क्यू किए गए घायल
- 14 वर्षीय निष्ठा
- 8 वर्षीय शमा
- 7 वर्षीय लविया
- नितिन
- चालक सचिन (स्थिति गंभीर)
- कंचन
- 35 वर्षीय रुचि
चालक की हालत नाजुक बताई जा रही है, जबकि अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया है।

