गर्व का पल: नैनीताल पुलिस फाइनल में पहुंची, उपविजेता बनी — SSP ने दी बधाई, आरक्षी गोकुल धपोला ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’⇒
नैनीताल। पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, नरेंद्रनगर (टिहरी गढ़वाल) में 07 से 09 दिसंबर 2025 तक आयोजित द्वितीय प्रादेशिक अंतर्जनपदीय/वाहिनी हैंडबॉल क्लस्टर–2025 प्रतियोगिता में नैनीताल पुलिस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उपविजेता का स्थान प्राप्त किया। टीम के उम्दा प्रदर्शन पर SSP नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टीसी ने पूरी टीम को बधाई दी और खिलाड़ियों द्वारा दिखाए गए खेल कौशल की प्रशंसा की।
हैंडबॉल में नैनीताल पुलिस का दमदार प्रदर्शन
अपर उप निरीक्षक दामोदर कापड़ी के नेतृत्व में नैनीताल पुलिस टीम ने बेहतरीन तालमेल और रणनीति के साथ पूरे टूर्नामेंट में प्रभावशाली प्रदर्शन किया।
- उधम सिंह नगर पर 18–11 से जीत
- पिथौरागढ़ को 22–18 से हराया
- IRB-II को 15–9 से पराजित
- 31 बटालियन PAC से 11–16 से हार
- सेमीफाइनल में 46 बटालियन PAC को 17–14 से हराकर फाइनल में प्रवेश
- फाइनल में 31 बटालियन PAC से 12–20 से कड़े मुकाबले में हार
फाइनल भले ही टीम के पक्ष में नहीं रहा, लेकिन नैनीताल पुलिस ने पूरे टूर्नामेंट में अपने जुझारू खेल और अनुशासन से सभी का दिल जीता।
गोकुल धपोला बने ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’
नैनीताल पुलिस के आरक्षी गोकुल धपोला को टूर्नामेंट में लगातार शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। यह उपलब्धि पुलिस टीम और जनपद के लिए गर्व का विषय है।
नैनीताल पुलिस टीम के सदस्य
- अपर उप निरीक्षक दामोदर कापड़ी (टीम लीडर)
- का0 गोकुल धपोला
- का0 गोविंद मेहरा
- फायरमैन नीरज बालीयान
- का0 सुनील टम्टा
- का0 दीपक रौतेला
- का0 बलवंत सिंह
- का0 अमित ठाकुर
- फायरमैन विपिन कुमार
- हे0का0 संजय सुयाल
- फायरमैन त्रिलोक बिष्ट
- का0 संजय नेगी

