बनभूलपुरा रेलवे भूमि विवाद: सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई से पहले शहर में अलर्ट, सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम, निवासियों की फैसले पर टिकी नजरे देखे प्रसाशन की तैयारियां क्या खुला क्या बन्द 136 पाबन्द 17 से अधिक गिरफ्तार
हल्द्वानी। बहुचर्चित बनभूलपुरा रेलवे भूमि विवाद में बुधवार (आज) सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। संभावित फैसले से पहले पूरा जिला प्रशासन और पुलिस हाई अलर्ट पर हैं। क्षेत्र में सुरक्षा के इतने सख्त इंतज़ाम किए गए हैं कि चप्पे-चप्पे पर पुलिस और पैरा-मिलिट्री की तैनाती कर दी गई है।
बनभूलपुरा में प्रवेश के लिए लोकल आईडी अनिवार्य कर दी गई है। बाहरी लोगों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध है और सभी मार्गों पर बैरिकेडिंग कर नॉन-स्टॉप चेकिंग की जा रही है।
रेलवे ने बनभूलपुरा की गफूर बस्ती, इंदिरा नगर, नई बस्ती और पटरियों से सटे क्षेत्र जहां लोग पिछले 50–60 वर्षों से निवास कर रहे हैं।
2022 में दायर याचिका के बाद हाईकोर्ट ने इसे अतिक्रमण बताते हुए हटाने के निर्देश दिए थे। इसके खिलाफ स्थानीय लोगों ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी। आज दोपहर बाद सुनवाई और संभावित फैसला हो सकता है।
🚨 सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम
बीते वर्ष अतिक्रमण हटाने के दौरान हुई हिंसा को देखते हुए इस बार प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।
800 पुलिसकर्मी व अधिकारी तैनात
3 एएसपी, 4 सीओ, 12 इंस्पेक्टर
पीएसी की 3 कंपनियां
ड्रोन, टियर गैस यूनिट, फायर यूनिट की तैनाती
सीसीटीवी कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग
पूरे क्षेत्र का फ्लैग मार्च
एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने स्पष्ट कहा—
“सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का सम्मान करें। अफवाह न फैलाएं। कानून-व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।”
🙏 इमाम मोहम्मद आसिम सहित 136 लोग पाबंद
सुनवाई के मद्देनज़र पुलिस ने 136 लोगों को निजी मुचलके में पाबंद किया है। मौलाना मोहम्मद आसिम से सुरक्षा एजेंसियों ने हाल ही में पूछताछ भी की थी।
इसके अलावा पुलिस ने देर शाम तक 17 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है जिनमें पिछले वर्ष की हिंसा के आरोपी भी शामिल हैं।
🏫 स्कूल–कॉलेज आज बंद
बनभूलपुरा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी सरकारी, अशासकीय, प्राथमिक, जूनियर हाईस्कूल, जीआईसी, जीजीआईसी और निजी स्कूल आज बंद रहेंगे।
बस से बाहर क्षेत्रों में पढ़ने जाने वाले बच्चों को भी छुट्टी दी गई है, क्योंकि ट्रैफिक रूट डायवर्ट है।
🏟️ स्पोर्ट्स स्टेडियम भी बंद
गौलापार अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम भी बुधवार को खिलाड़ियों के लिए बंद रखा गया है।
हल्द्वानी–गौलापार और शनिबाजार मार्ग को आवाजाही के लिए बंद किया गया है।
🚧 ट्रैफिक प्लान
सुबह 6 बजे से बिना आईडी प्रवेश नहीं
बनभूलपुरा के सभी मार्ग बंद
गौलापार, चोरगलिया, सितारगंज, टनकपुर को जाने वालों को गौला बाईपास का उपयोग करना होगा
🕵️ खुफिया तंत्र सक्रिय
पूरे क्षेत्र की पल-पल की जानकारी इकट्ठी कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों तक भेजी जा रही है। हर गली-कोने की निगरानी की जा रही है।

