हल्द्वानी
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) के युवा आपदा मित्र योजना के अंतर्गत आयोजित 07 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिवस पर बुधवार को रानीबाग, हल्द्वानी में एनसीसी कैडेट्स को आपदा प्रबंधन से संबंधित महत्वपूर्ण तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यक्रम का संचालन यूएसडीएमए तथा जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, नैनीताल द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान कैडेट्स को भूस्खलन की परिस्थितियों, विभिन्न प्रकार की खोज प्रक्रियाओं, उपकरणों के उपयोग, रस्सी की गांठें व फंदे बनाने की विधि, तथा जम्बरिंग तकनीक की विस्तृत जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण में 70 एनसीसी कैडेट्स सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं। प्रशिक्षण टीम में मास्टर ट्रेनर नवीन चंद्र, खोज एवं बचाव विशेषज्ञ, लोक भवन स्थित एसआई मनीष भाकुनी, सुरेंद्र कुमार, अमन और हर्ष (एसडीआरएफ) शामिल रहे।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 15 दिसंबर 2025 तक जारी

