नैना देवी मंदिर सौंदर्यीकरण और माल रोड मरम्मत कार्यों की समीक्षा, आयुक्त बोले—गुणवत्ता पर किसी तरह का समझौता नहीं

Spread the love

नैनीताल न्यूज़— कुमाऊं आयुक्त/सचिव मा. मुख्यमंत्री दीपक रावत ने बुधवार को नैनीताल नगर में आग से क्षतिग्रस्त भवनों और विभिन्न विकास कार्यों का व्यापक स्थलीय निरीक्षण किया।

🔥 अग्निकांड से क्षतिग्रस्त भवनों का निरीक्षण

विगत दिवस शिशु मंदिर स्कूल में लगी आग से भवन गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गया था। स्कूल में अध्ययनरत लगभग 120 विद्यार्थियों के लिए वैकल्पिक भवन चयन की प्रक्रिया जारी है। आग के दौरान स्कूल के साथ एक अन्य भवन भी प्रभावित हुआ।
आयुक्त ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गई है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से प्रदान की जाने वाली राहत राशि समय पर उपलब्ध कराई जाएगी। फायर ब्रिगेड की तत्परता और बेहतर कार्रवाई की भी उन्होंने सराहना की।

🛕 नैना देवी मंदिर परिसर—सौंदर्यीकरण कार्यों का निरीक्षण

आयुक्त ने मानसखंड मंदिर माला के अंतर्गत नैना देवी मंदिर परिसर में चल रहे सौंदर्यीकरण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। यहां भोटिया मार्केट के लिए दुकानों का निर्माण, मार्ग सुदृढ़ीकरण, दीवार शिफ्टिंग, मुख्य द्वार, लाइटिंग और फिनिशिंग का कार्य किया जा रहा है, जो अधिकांश पूरा हो चुका है।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग को एक माह के भीतर शेष कार्य पूर्ण करने और गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी न रहने के निर्देश दिए।

🛣️ माल रोड, बिड़ला रोड और स्नो व्यू मार्ग का निरीक्षण

पिछले माह क्षतिग्रस्त हुई माल रोड के उपचारात्मक कार्यों की प्रगति भी आयुक्त ने जानी। मुख्य अभियंता से कार्य की विस्तृत जानकारी लेते हुए उन्होंने निर्देशित किया कि कार्य समय पर और गुणवत्तापूर्ण रूप से पूरा किया जाए।
इसके बाद बिड़ला रोड और स्नो व्यू मार्ग का निरीक्षण करते हुए उन्होंने गड्ढायुक्त सड़कें तुरंत गड्ढा मुक्त करने और शीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए।

🏗️ निर्माणाधीन भवनों और अवैध निर्माण पर कार्रवाई

बिड़ला मार्ग निरीक्षण के दौरान मार्ग के निकट निर्माणाधीन भवनों की स्वीकृति एवं अवैध निर्माणों पर हुई कार्रवाई के अभिलेख उपलब्ध कराने के निर्देश सचिव प्राधिकरण और अभियंताओं को दिए गए।

निरीक्षण के दौरान सचिव प्राधिकरण विजय नाथ शुक्ल, मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग, उपजिलाधिकारी नैनीताल, जिला पर्यटन अधिकारी, नगर पालिका ईओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

 

क्या मैं वह वर्ज़न तैयार कर दूँ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *