स्काउट-गाइड तृतीय सोपान शिविर में उमड़ा उत्साह, समापन समारोह हुआ भव्य
हल्द्वानी। लक्ष्मी शिशु मंदिर हल्द्वानी में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, उत्तराखण्ड जिला संस्था नैनीताल के तत्वाधान में आयोजित चार दिवसीय तृतीय सोपान प्रशिक्षण एवं जांच शिविर का शुक्रवार को भव्य समापन हुआ।
गुरुवार को दिनभर के प्रशिक्षण के बाद सायंकाल वृहत शिविराग्नि कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दर्मवाल रहीं। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष आनन्द दर्मवाल एवं एम.बी. इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डी.के. पन्त उपस्थित रहे। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष ने स्काउट-गाइडों को शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
शुक्रवार को समापन समारोह में जिला संस्था के उपसंरक्षक एवं पूर्व अपर महाधिवक्ता बिन्देश गुप्ता मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने अपने संबोधन में स्काउटिंग के सिद्धांतों, नियमों व प्रतिज्ञा के अनुरूप कार्य करने की प्रेरणा दी। साथ ही छात्र जीवन के स्काउटिंग अनुभवों को साझा किया।
मुख्य शिक्षा अधिकारी गोविन्द राम जायसवाल ने शिविर की अनुशासन, व्यवस्था और आयोजन की सराहना की। उन्होंने सभी स्काउट मास्टर एवं गाइड कैप्टनों से विद्यालयों में स्काउटिंग-गाइडिंग गतिविधियाँ बढ़ाने का आह्वान किया।
मुख्य अतिथियों, आगंतुकों, प्रशिक्षण टीम, स्काउट-गाइड प्रतिभागियों, स्काउट मास्टर—गाइड कैप्टनों तथा एम.बी. ट्रस्ट के पदाधिकारियों का जिला संस्था की ओर से आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान एम.बी. ट्रस्ट के सचिव सुशील अग्रवाल, प्रबंधक पियूष गोयल, ललित भट्ट समेत पूरी प्रशिक्षण टीम उपस्थित रही।
कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव स्काउट-गाइड आर.एस. जीना ने किया।

