नैनीताल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रस्तावित जनपद भ्रमण को देखते हुए नैनीताल पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. ने कानून-व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा कर अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी किए।
एसएसपी ने स्पष्ट कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सुरक्षित, सुचारू और व्यवस्थित रूप से संपन्न कराना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मुख्य निर्देश इस प्रकार रहे—
यातायात व्यवस्था
– यातायात सुचारू रखने हेतु सभी रूट पर निगरानी
– आवश्यकतानुसार रूट डायवर्जन
– भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में नो-पार्किंग ज़ोन चिह्नित करने के निर्देश
पार्किंग प्रबंधन
– प्रमुख स्थानों पर प्रभावी पार्किंग व्यवस्था
– भीड़ नियंत्रित करने हेतु पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती
हेलीपैड सुरक्षा
– हेलीपैड क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
– रिहर्सल ड्रिल कराने के निर्देश
– संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त बल तैनात
कानून-व्यवस्था नियंत्रण
– भीड़ नियंत्रण व वीआईपी मूवमेंट पर विशेष निगरानी
– संवेदनशील क्षेत्रों की लगातार मॉनिटरिंग
– किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए टीमें तैयार रखने के निर्देश
अराजक तत्वों पर कड़ी निगरानी
– सोशल मीडिया मॉनिटरिंग तेज
– संदिग्ध व्यक्तियों व गतिविधियों पर सतर्क नजर
– शिकायत व सूचना पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश
ड्यूटी ब्रीफिंग
– कार्यक्रम में तैनात सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को विस्तृत ब्रीफिंग
– प्रत्येक प्वाइंट पर जिम्मेदारी स्पष्ट
चैकिंग एवं फ्रिस्किंग
– संवेदनशील स्थानों पर चैकिंग प्वाइंट निर्धारित
– वाहनों व व्यक्तियों की सघन जांच
– एंटी-सबोटाज जांच को अनिवार्य रूप से लागू करने के निर्देश
बैठक में पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्रा, पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल, पुलिस अधीक्षक संचार रेवाधर मठपाल, सीओ लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल, सीओ हल्द्वानी अमित कुमार, सीओ नैनीताल रविकांत सेमवाल, सीओ रामनगर सुमित पांडे, प्रतिसार निरीक्षक हरकेश सिंह, निरीक्षक एलआईयू ज्ञानेंद्र कुमार शर्मा, तथा भवाली, मल्लीताल, तल्लीताल, मुक्तेश्वर के थाना प्रभारियों सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

