ब्रेकिंग न्यूज -हल्द्वानी/लालकुआं।
जनपद की सीमा पर कड़ी निगरानी: SSP मंजुनाथ के निर्देश पर नैनीताल पुलिस की सघन चेकिंग, काली फिल्म हटाने की कार्यवाही जारी
हल्द्वानी/लालकुआं। नैनीताल पुलिस जनपद की सीमा में प्रवेश करने वाले वाहनों पर विशेष नजर बनाए हुए है। SSP नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. के निर्देश पर जिलेभर में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु सभी थाना व चौकी प्रभारियों को सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। निर्देशों के क्रम में पुलिस लगातार प्रभावी कार्रवाई कर रही है।
शुक्रवार 12.12.2025 को कोतवाली हल्द्वानी एवं लालकुआं पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्र, चेक पोस्ट व बैरियरों पर वाहनों की गहन चेकिंग की। संदिग्धता पाए जाने पर वाहनों में लगी काली फिल्म को मौके पर ही हटाने की कार्रवाई की गई।
इसके साथ ही पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई भी की जा रही है, ताकि सुरक्षा व्यवस्था के साथ यातायात अनुशासन भी सुनिश्चित किया जा सके।

