उत्तराखंड में नए विकासखंडों के गठन की मांग लोकसभा में गूंजी, सांसद अजय भट्ट हुए मुखर
नई दिल्ली/देहरादून। उत्तराखंड की दुर्गम भौगोलिक परिस्थितियों और विकासखंडों के बीच लंबी दूरियों को लेकर लोकसभा में शुक्रवार को एक अहम मुद्दा उठा। नैनीताल–उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने नियम 377 के तहत राज्य में विकासखंडों की संख्या बढ़ाने की जोरदार मांग रखी।
सांसद भट्ट ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में एक ब्लॉक से दूसरे ब्लॉक तक पहुँचना स्थानीय जनता के लिए बड़ी चुनौती है। ऐसे हालात में केंद्र सरकार की योजनाओं को ब्लॉक स्तर तक प्रभावी रूप से लागू करना कठिन हो जाता है।
उन्होंने यह भी बताया कि ग्रामीणों को अपने रोजमर्रा के सरकारी कार्यों के लिए भी कई बार कई किलोमीटर की कठिन यात्रा करनी पड़ती है, जिससे समय और संसाधनों की भारी बर्बादी होती है।
सांसद ने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्य में अधिक विकासखंडों का गठन बेहद आवश्यक है, ताकि योजनाओं का लाभ सीधे और सुगमता से जनता तक पहुंचे तथा प्रशासनिक कार्यों में गति आ सके।

