UKSSSC ने सहायक अध्यापक (LT) विशेष शिक्षा भर्ती के लिए आवेदन पोर्टल फिर खोला, अब 31 दिसंबर तक कर सकेंगे आवेदन

Spread the love

 

UKSSSC ने सहायक अध्यापक (LT) विशेष शिक्षा भर्ती के लिए आवेदन पोर्टल फिर खोला, अब 31 दिसंबर तक कर सकेंगे आवेदन

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने सहायक अध्यापक एलटी (विशेष शिक्षा) के 128 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पोर्टल एक बार फिर से सक्रिय कर दिया है। यह कदम पात्रता मानदंड में महत्वपूर्ण संशोधन के बाद उठाया गया है। अब अभ्यर्थी 31 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

RCI मान्यता प्राप्त D.Ed Special Education अब पात्र

राज्य सरकार ने विशेष शिक्षा श्रेणी की योग्यता में संशोधन करते हुए भारतीय पुनर्वास परिषद (RCI) से मान्यता प्राप्त Diploma in Education (D.Ed) Special Education को भी पात्रता में शामिल कर दिया है। पहले केवल D.El.Ed धारक अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते थे।

योग्यता संशोधन की पुष्टि UKSSSC को प्राप्त होने पर आयोग ने आवेदन पोर्टल को पुनः खोलने का निर्णय लिया। नई व्यवस्था से अधिक संख्या में योग्य उम्मीदवारों के आवेदन करने की संभावना बढ़ गई है।

आयोग के सचिव डॉ. शिव कुमार बरनवाल ने बताया कि पहले से पंजीकरण कर चुके अभ्यर्थी भी पोर्टल के माध्यम से अपने विवरण अपडेट कर सकेंगे। हालांकि, किसी भी प्रकार के विवरण संशोधन पर अतिरिक्त शुल्क देय होगा।

महत्वपूर्ण तिथियाँ

आवेदन प्रारंभ : 17 सितंबरपूर्व निर्धारित अंतिम तिथि : 7 अक्टूबर पहली संशोधन अवधि : 10–12 अक्टूबर नया आवेदन व संशोधन : अब 31 दिसंबर 2025 तक

UKSSSC ने समूह–ग के 57 पदों के लिए भी आवेदन आमंत्रित किए

आयोग ने समूह–ग श्रेणी में 57 रिक्त पदों के लिए भी ऑनलाइन आवेदन शुरू किए हैं। ये अवसर विभिन्न विभागों में उपलब्ध हैं। इनमें शामिल हैं—

शोध अधिकारीसाहसिक/ खेल अधिकारी/ कैमरामैन, /फोटोग्राफर, कनिष्ठ कैमरामैन/ पर्यटन अधिकारीकंप्यूटर/ प्रोग्रामर सर्वेक्षकतकनीकी/ सहायक प्रशिक्षक/कलाकार/फोटोकॉपी मशीन ऑपरेटर/प्रोजेक्शनिस्ट/ लाइनमैन/ सहायक बोरिंग तकनीशियन

समूह–ग आवेदन की अंतिम तिथि: 30 दिसंबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *