चलती कार में लगी आग, बैंक कर्मी ने कूदकर बचाई जान
हल्द्वानी।
गौलापार बाईपास रोड स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर के पास सोमवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक चलती कार में अचानक भीषण आग लग गई। कार चला रहे बैंक कर्मी ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते वाहन से कूदकर अपनी जान बचा ली। घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, हालांकि कार पूरी तरह जलकर राख हो गई।
जानकारी के अनुसार काठगोदाम निवासी त्रिभुवन पंत, जो उत्तराखंड अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक, किच्छा में कार्यरत हैं, की कार का छह माह पूर्व एक्सीडेंट हुआ था। इसके बाद वाहन को मरम्मत के लिए शोरूम में दिया गया था। मरम्मत के उपरांत कार रविवार को ही उन्हें वापस मिली थी। सोमवार सुबह त्रिभुवन पंत इसी कार से किच्छा ड्यूटी पर गए थे।
शाम करीब सात बजे जब वह ड्यूटी समाप्त कर हल्द्वानी लौट रहे थे, तभी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के पास कार से अचानक धुआं निकलने लगा। स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए उन्होंने तुरंत कार सड़क किनारे रोक दी और बाहर निकल आए। कुछ ही पलों में कार में आग लग गई, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया।
घटना के समय अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में राष्ट्रीय जू-जित्सु प्रतियोगिता चल रही थी। कार में आग लगते ही स्टेडियम में मौजूद खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और उनके अभिभावकों में अफरा-तफरी मच गई और वे एहतियातन बाहर निकल आए। बीच सड़क पर कार धधकने से गौलापार बाईपास रोड पर लंबा जाम लग गया, जिससे यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित रही।
सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। काठगोदाम थानाध्यक्ष विमल मिश्रा ने बताया कि चालक पूरी तरह सुरक्षित है और उसे किसी प्रकार की चोट नहीं आई है। फिलहाल कार में आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

