नशा तस्करों पर करारा प्रहार – पुलिस ने 40 लाख की नशीली इंगजेक्शन , टेबलेट, कैप्सूल समेत अन्य दवाओं  की खेप की बरामद

Spread the love

नशा तस्करों पर करारा प्रहार – पुलिस ने 40 लाख की नशीली इंगजेक्शन , टेबलेट, कैप्सूल समेत अन्य दवाओं  की खेप की बरामद

 

रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर जिले में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कोतवाली आईटीआई थाना पुलिस और औषधि विभाग की संयुक्त टीम ने करीब 40 लाख रुपये मूल्य की प्रतिबंधित नशीली दवाइयों की खेप बरामद की है। इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत अज्ञात तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना आईटीआई क्षेत्र में नशीली दवाइयों की एक बड़ी खेप अवैध रूप से छिपाकर रखी गई है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस व औषधि विभाग की संयुक्त टीम ने दड़ियाल फ्लाईओवर के पास, बाजपुर रोड राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे छापेमारी की। मौके पर पराली के नीचे काली प्लास्टिक की पन्नी में छिपाकर रखी गई 17 गत्ते की पेटियों से भारी मात्रा में नशीली दवाइयां बरामद की गईं।
एसएसपी ऊधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा ने बताया कि बरामद खेप में 12,250 बुप्रेनोर्फिन इंजेक्शन, Spasmo, Spasmore, Proxiohm-Spas कैप्सूल तथा OHMS Alpha टैबलेट शामिल हैं। इन दवाइयों की अनुमानित बाजार कीमत करीब 40 लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस का कहना है कि इतनी बड़ी मात्रा में नियंत्रित नशीली दवाइयों की बरामदगी यह दर्शाती है कि इन्हें सुनियोजित तरीके से अवैध नशे के कारोबार में खपाने की योजना बनाई जा रही थी। मामले में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बरामद सामग्री को न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा, जबकि तस्करी से जुड़े नेटवर्क, आपूर्ति श्रृंखला और संलिप्त व्यक्तियों की पहचान के लिए गहन जांच की जा रही है।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने स्पष्ट किया कि नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान आगे भी पूरी सख्ती के साथ जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व 16 दिसंबर को काशीपुर क्षेत्र से एक करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की नशीली दवाइयों और इंजेक्शन की खेप बरामद की गई थी, जिससे यह स्पष्ट है कि पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ लगातार प्रभावी कार्रवाई कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *