एडवेंचर बना मुसीबत, अलकनंदा पार फंसे नोएडा के दो पर्यटक, रेस्क्यू
अलकनन्दा नदी ज्योतिर्मठ घूमने आए नोएडा के दो युवा पर्यटकों के लिए एडवेंचर का शौक भारी पड़ गया। विष्णुप्रयाग के समीप अलकनंदा नदी के दूसरी ओर फंसने के बाद दोनों की जान संकट में आ गई। समय रहते पुलिस और एसडीआरएफ की मुस्तैदी से बड़ा हादसा टल गया।
मंगलवार अपराह्न पुलिस को सूचना मिली कि अलकनंदा नदी के उस पार, सड़क से काफी नीचे दो युवक मदद के इंतजार में फंसे हुए हैं। सूचना मिलते ही ज्योतिर्मठ थाना पुलिस और एसडीआरएफ की संयुक्त टीम तुरंत मौके के लिए रवाना हुई।
घटनास्थल तक पहुंचना आसान नहीं था। मुख्य मार्ग से लगभग डेढ़ किलोमीटर नीचे खड़ी चट्टानों और संकरे रास्तों से होकर टीम को आगे बढ़ना पड़ा। बारिश के कारण पूरा क्षेत्र फिसलन से भरा हुआ था, जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन बेहद जोखिमभरा हो गया।
काफी मशक्कत और सतर्कता के साथ टीम ने दोनों युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। रेस्क्यू के बाद युवकों ने राहत की सांस ली और टीम का आभार जताया।
सुरक्षित निकाले गए युवकों की पहचान अखिल ध्यान (18) पुत्र दीपक ध्यान, निवासी सेक्टर-71 नोएडा तथा राजीव शर्मा (18) पुत्र मनीष शर्मा, निवासी सेक्टर-62 नोएडा के रूप में हुई है। दोनों ने बताया कि वे घूमने के दौरान एडवेंचर के उद्देश्य से नदी किनारे गए थे, लेकिन रास्ता दुर्गम होने के कारण वापस नहीं लौट पाए।
रेस्क्यू अभियान में ज्योतिर्मठ थाने से उप निरीक्षक विजय प्रकाश, कांस्टेबल हरीश कांडपाल और एसडीआरएफ से एसआई विनीत देवरानी सहित हेड कांस्टेबल मेहर सिंह, कांस्टेबल संदीप, शेखर, विकास, कमल व राहुल शामिल रहे।
प्रशासन ने पर्यटकों से अपील की है कि पर्वतीय क्षेत्रों में बिना जानकारी और सुरक्षा के एडवेंचर से बचें, क्योंकि छोटी सी लापरवाही बड़ा खतरा बन सकती है।

