विरोध के बीच सीएम धामी ने अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच की संस्तुति, अब केंद्र लेगा फैसला
देहरादून।
उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर जारी विरोध और सीबीआई जांच की मांग के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री ने अंकिता भंडारी के माता–पिता से बातचीत के बाद इस प्रकरण की सीबीआई जांच कराए जाने की संस्तुति कर दी है। अब इस पर अंतिम निर्णय केंद्र सरकार द्वारा लिया जाएगा।
गौरतलब है कि करीब तीन वर्ष पहले ऋषिकेश के पास स्थित वनंत्रा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की हत्या का मामला सामने आया था। हत्याकांड के बाद से ही इस मामले में कथित वीआईपी संलिप्तता के आरोप लगते रहे हैं और सीबीआई जांच की मांग लगातार उठती रही है। हाल के दिनों में वायरल हुए ऑडियो–वीडियो प्रकरण के बाद यह मांग और तेज हो गई थी।
भारी जनदबाव और विरोध के बीच मुख्यमंत्री धामी ने पीड़िता के परिजनों से मुलाकात कर उनकी भावनाएं सुनीं और इसके बाद सीबीआई जांच की संस्तुति का निर्णय लिया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही राज्य सरकार ने बिना किसी विलंब के पूर्ण संवेदनशीलता और निष्पक्षता के साथ कार्रवाई की। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एक महिला आईपीएस अधिकारी के नेतृत्व में विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया। प्रकरण से जुड़े सभी आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया गया और राज्य सरकार की ओर से प्रभावी एवं सशक्त पैरवी सुनिश्चित की गई। वर्तमान में सभी आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की पूरी संवेदना अंकिता के परिवार के साथ है और न्याय दिलाने के लिए हर संभव कदम उठाए गए हैं। सीबीआई जांच की संस्तुति के बाद अब इस मामले में आगे की कार्रवाई केंद्र सरकार के निर्णय पर निर्भर करेगी।

