वायरल वीडियो से फिर गरमाया अंकिता भंडारी हत्याकांड, वीआईपी एंगल पर दिल्ली तक सियासी घमासान

Spread the love

वायरल वीडियो से फिर गरमाया अंकिता भंडारी हत्याकांड, वीआईपी एंगल पर दिल्ली तक सियासी घमासान

 

दिल्ली/उत्तराखंड
वायरल वीडियो के सामने आने के बाद न सिर्फ उत्तराखंड बल्कि दिल्ली के राजनीतिक गलियारों में भी हलचल तेज हो गई है। सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहे इस वीडियो ने एक बार फिर उस वीआईपी एंगल को केंद्र में ला दिया है, जिस पर जांच के दौरान कई सवाल उठे थे लेकिन आज तक स्पष्ट जवाब नहीं मिल सका। वीडियो में किए गए दावों ने जांच की निष्पक्षता को लेकर नए सिरे से बहस छेड़ दी है।
राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि मामला केवल राज्य की राजनीति तक सीमित नहीं रहा, बल्कि अब राष्ट्रीय स्तर पर इसे उठाने की रणनीति अपनाई जा रही है। यही वजह है कि दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस ने सीधे केंद्र सरकार पर भी परोक्ष दबाव बनाने की कोशिश की है। वहीं सोशल मीडिया पर भी #AnkitaBhandariCase और #VIPAngle जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे हैं, जिससे जन दबाव लगातार बढ़ रहा है।
सूत्रों के अनुसार वायरल वीडियो की प्रामाणिकता को लेकर राज्य पुलिस और साइबर सेल ने भी पड़ताल शुरू कर दी है। वीडियो के एडिटेड होने या किसी साजिश के तहत प्रसारित किए जाने की आशंका से इनकार नहीं किया जा रहा है। हालांकि, विपक्ष का कहना है कि जब तक कथित वीआईपी की पहचान सार्वजनिक नहीं होती, तब तक सवाल उठते रहेंगे।
इधर, पीड़ित परिवार की ओर से भी एक बार फिर निष्पक्ष और उच्चस्तरीय जांच की मांग दोहराई गई है। परिवार का कहना है कि तीन साल बाद भी यदि नए दावे सामने आ रहे हैं, तो यह जांच प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *