आरपीएफ कोतवाली के सामने चोरी की दुस्साहसिक वारदात, रेलवे स्टेशन के अमूल पार्लर से हजारों की नकदी व दुग्ध उत्पाद साफ
लालकुआं।
लालकुआं रेलवे स्टेशन परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देती हुई चोरी की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। प्लेटफार्म संख्या दो और तीन के बीच स्थित अमूल पार्लर में बीती रात अज्ञात चोरों ने सरिया से शटर तोड़कर हजारों रुपये की नकदी और अमूल के विभिन्न दुग्ध उत्पादों पर हाथ साफ कर दिया। हैरानी की बात यह है कि चोरी की यह वारदात आरपीएफ कोतवाली के ठीक सामने अंजाम दी गई, जहां चौबीसों घंटे सुरक्षा बल तैनात रहते हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अमूल पार्लर प्लेटफार्म संख्या एक और दो के बीच स्थित है और उससे महज करीब दस मीटर की दूरी पर आरपीएफ की कोतवाली है। इसके बावजूद चोर देर रात बेखौफ होकर शटर उखाड़ते रहे और दुकान में रखी लगभग पांच हजार रुपये की नकदी, अमूल कूल की केन तथा अन्य दुग्ध उत्पादों के पैकेट व डिब्बे चोरी कर फरार हो गए। आश्चर्य की बात यह रही कि शटर तोड़ने की आवाज तक पहरा दे रहे जवानों ने नहीं सुनी।
घटना वाली रात मौसम भी साफ था और कोहरे जैसी कोई स्थिति नहीं थी, ऐसे में चोरों का इस तरह निडर होकर वारदात को अंजाम देना स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है।
अमूल पार्लर संचालक उमेश गुप्ता ने बताया कि वह रानीखेत एक्सप्रेस के स्टेशन से रवाना होने के बाद देर रात घर चले गए थे। सुबह तड़के जब वह स्टेशन पहुंचे तो दुकान का शटर टूटा देख उनके होश उड़ गए। जांच करने पर पता चला कि दुकान में रखी लगभग पांच हजार रुपये की नगदी और अमूल कूल की केन सहित अन्य दुग्ध उत्पाद चोरी हो चुके थे।
घटना की सूचना संबंधित विभागों को दे दी गई है। रेलवे स्टेशन जैसे संवेदनशील परिसर में हुई इस चोरी के बाद व्यापारियों और यात्रियों में रोष और भय का माहौल है, वहीं सुरक्षा व्यवस्था की प्रभावशीलता पर सवाल उठने लगे हैं।

