बांगलादेश में हिंदुओं पर हमलों के विरोध में बजरंग दल का प्रदर्शन, कोतवाली चौराहे पर फूंका पुतला
लालकुआँ।
बांगलादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर लगातार हो रहे कथित हमलों व हत्याओं के विरोध में रविवार को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने लालकुआँ के कोतवाली चौराहे पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व बजरंग दल के प्रखंड संयोजक एवं मंत्री पिंकू चंद्रा द्वारा किया गया
कार्यकर्ताओ ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया और सरकार को “होश में आने” की चेतावनी दी। इस दौरान बड़ी संख्या में युवा एवं स्थानीय नागरिक भी प्रदर्शन में शामिल रहे।
कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे कथित अत्याचारों को लेकर गहरी नाराजगी जताई और वहां की सरकार से हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा हिंसक घटनाओं पर तत्काल रोक लगाने की मांग की।
बजरंग दल के पदाधिकारियों ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय लंबे समय से उत्पीड़न का शिकार हो रहा है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस मुद्दे पर गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक हिंदू अल्पसंख्यकों को न्याय और सुरक्षा नहीं मिलती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
यहां ट्रांसपोर्ट नगर से होते हुए हॉट बाजार पहुंचे और वापस कोतवाली चौराहे पर एकत्र हुए, जहां बांग्लादेश के प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए उनका पुतला दहन किया गया।

