खेत में काम कर रहे व्यक्ति पर भालू का हमला, हालत गंभीर स्तिथि नाजुक
देवप्रयाग। पौड़ीखाल विकासखंड के श्रीकोट गांव में रविवार को भालू के हमले से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। खेत में काम कर रहे व्यक्ति पर झाड़ियों में छिपे भालू ने अचानक हमला कर दिया और उसका चेहरा बुरी तरह घायल कर दिया। घायल को तत्काल बेस अस्पताल श्रीनगर में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार श्रीकोट गांव निवासी मुकेश बागड़ी (58) रविवार दोपहर अपने घर से करीब 200 मीटर दूर खेतों में कृषि कार्य कर रहे थे। इस दौरान उनकी पत्नी और अन्य ग्रामीण भी आसपास मौजूद थे। करीब एक बजे अचानक भालू ने हमला कर दिया। लोगों के शोर मचाने पर भालू जंगल की ओर भाग गया।
ग्रामीणों ने गंभीर रूप से घायल मुकेश को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वन विभाग ने सतर्कता बढ़ाते हुए क्षेत्र में गश्त तेज कर दी है। रेंजर टिहरी प्रदीप चौहान ने बताया कि भालू को पकड़ने के लिए श्रीकोट गांव में पिंजरा लगाया जा रहा है।
जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र भट्ट ने बताया कि डीएफओ पुनीत तोमर द्वारा पीड़ित को एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की बात कही गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हाल के दिनों में कांडी बडेडा, सिमलासू और तोली चपोली गांवों के आसपास भालू की आवाजाही बढ़ गई है, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है।

