हरिपुरा जलाशय के पास बड़ी कार्रवाई: सरकारी भूमि पर अतिक्रमण, फर्जी स्टाम्प से बेची जा रही थी जमीन!

Spread the love

 

हरिपुरा जलाशय के पास बड़ी कार्रवाई: सरकारी भूमि पर अतिक्रमण, फर्जी स्टाम्प से बेची जा रही थी जमीन!

ऊधमसिंह नगर।
हरिपुरा जलाशय के समीप ठण्डा नाला, गूलरभोज क्षेत्र में रविवार 08 दिसंबर 2025 को सिंचाई विभाग की नियंत्रणीय वन भूमि पर प्रशासन ने अतिक्रमण चिन्हीकरण की बड़ी कार्रवाई की। यह अभियान प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम की मौजूदगी में संपन्न हुआ।

अतिक्रमणकारियों ने किया चौंकाने वाला खुलासा

कार्रवाई के दौरान कई अतिक्रमणकारियों ने खुलासा किया कि जिस भूमि पर वे वर्षों से निवास कर रहे थे, उन्हें वह जमीन एक व्यक्ति द्वारा फर्जी तरीके से बेची गई थी
उन्होंने आरोप लगाया कि:

  • असगर अली पुत्र लाहोरी शाह ने सरकारी भूमि को अपनी निजी संपत्ति बताकर
  • फर्जी दस्तावेज और नकली स्टाम्प तैयार किए
  • और उन्हीं के आधार पर भूमि लोगों को बेच डाली।

अतिक्रमणकारियों ने प्रशासन को स्टाम्प की प्रति सहित दस्तावेजी प्रमाण भी सौंपे हैं।

फर्जीवाड़े का बड़ा मामला आया सामने

शिकायतकर्ताओं के अनुसार, असगर अली ने:

  • सरकारी भूमि को निजी बता कर धोखाधड़ी की
  • कूटरचित दस्तावेज तैयार किए
  • राजकीय संपत्ति को नुकसान पहुँचाने का गंभीर अपराध किया

यह मामला सामने आने के बाद विभागीय स्तर पर चिंता बढ़ गई है कि कहीं अन्य क्षेत्रों में भी इसी तरह सरकारी भूमि की अवैध बिक्री तो नहीं की जा रही।

कड़ी कार्रवाई की मांग

स्थानीय लोगों और शिकायतकर्ताओं ने मांग की है कि असगर अली के खिलाफ:

  • फर्जी दस्तावेज तैयार करने
  • धोखाधड़ी व भूमि की अवैध खरीद-फरोख्त
  • कूटरचना
  • और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुचाना

जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसे फर्जीवाड़े पर रोक लग सके।

प्रशासन का आश्वासन

प्रशासन ने कहा है कि पूरे प्रकरण की गहन जांच की जाएगी और तथ्यों के आधार पर उचित कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *