वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, खैर की लकड़ी से भरा ट्रक जब्त-15–20 लाख की अवैध लकड़ी बरामद, तस्कर फरार
गदरपुर। तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर के अंतर्गत पीपल पड़ाव रेंज की वन विभाग टीम ने अवैध लकड़ी तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। वन विभाग ने खैर की लकड़ी से भरा एक ट्रक जब्त किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 15 से 20 लाख रुपये आंकी जा रही है।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार तड़के करीब तीन बजे वन विभाग को मुखबिर से सूचना मिली कि गदरपुर क्षेत्र से खैर की अवैध खेप उत्तर प्रदेश भेजी जा रही है। सूचना मिलते ही पीपल पड़ाव रेंज अधिकारी पुरानचंद जोशी के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी शुरू की।
वन विभाग की टीम ने गदरपुर नेशनल हाईवे पर महतोष मोड़ पुलिस चौकी से लगभग 500 मीटर दूर राधे हरि सीड प्लांट के पास खैर से भरे ट्रक को रोक लिया। जांच के दौरान ट्रक में करीब डेढ़ सौ कुंतल खैर की लकड़ी लदी पाई गई। वन विभाग की मौजूदगी का अंदेशा लगते ही लकड़ी माफिया अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।
वन विभाग ने ट्रक को कब्जे में लेकर वन अधिनियम के तहत अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। रेंज अधिकारी पुरानचंद जोशी ने बताया कि तस्कर खैर की इस अवैध खेप को उत्तर प्रदेश ले जाने की फिराक में थे। उन्होंने यह भी बताया कि मामले में राधे हरि सीड प्लांट के मालिक के खिलाफ भी वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।
वन विभाग की इस कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय लकड़ी तस्करों में हड़कंप मच गया है, वहीं वन संपदा की सुरक्षा को लेकर विभाग की सख्ती साफ नजर आ रही है।

