हल्द्वानी में राजस्व प्रवर्तन समिति की बड़ी कार्रवाई, एक बीघा सरकारी भूमि अतिक्रमणमुक्त

Spread the love

हल्द्वानी में राजस्व प्रवर्तन समिति की बड़ी कार्रवाई, एक बीघा सरकारी भूमि अतिक्रमणमुक्त
हल्द्वानी। जिलाधिकारी के निर्देश पर गठित राजस्व प्रवर्तन समिति ने शनिवार को तहसील क्षेत्र में राजस्व से जुड़े विवादों की सुनवाई करते हुए कई मामलों का निस्तारण किया। समिति ने राजस्व अभिलेखों, स्थलीय निरीक्षण और प्रचलित विधिक प्रावधानों के आधार पर प्रकरणों का परीक्षण कर त्वरित निर्णय लिए।
सुनवाई के उपरांत अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर कुमाऊं कॉलोनी, दमुवाढूंगा स्थित रकसिया नाले की लगभग एक बीघा सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाकर उसका कब्जा प्राप्त किया, जिससे क्षेत्र में लंबे समय से चले आ रहे विवाद का अंत हुआ।
इसके साथ ही सीमांकन (पैमाइश) से जुड़े तीन मामलों का स्थलीय निरीक्षण कर निस्तारण किया गया, जिनमें शिवलालपुर का सीमांकन विवाद भी शामिल रहा। फतेहपुर में मार्ग अतिक्रमण के प्रकरण में कार्रवाई करते हुए अवैध कब्जा हटाया गया, जबकि खेड़ा क्षेत्र में निजी भूमि विवाद को भी आपसी समाधान के जरिए सुलझाया गया।
समिति ने इसके अतिरिक्त राजस्व अभिलेखों में संशोधन से संबंधित 38 प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाई। कार्रवाई के दौरान उपजिलाधिकारी राहुल शाह, तहसीलदार कुलदीप पांडे सहित राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
प्रशासन ने स्पष्ट किया कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण और राजस्व संबंधी अनियमितताओं के खिलाफ आगे भी सख्त अभियान जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *