नेपाल सीमा पर स्मैक की बड़ी खेप बरामद, 799 ग्राम नशे के साथ तीन अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार
बनबसा/चंपावत।
चंपावत जिले के बनबसा क्षेत्र में नेपाली सीमा पर पुलिस और विशेष अभियान दल (एसओजी) की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 799 ग्राम स्मैक बरामद की है। इस मामले में तीन अंतरराज्यीय नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत दो करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है, जो इस साल अब तक जिले में पकड़ी गई सबसे बड़ी खेप है।
पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि रविवार रात नेपाल सीमा के पास ‘स्टांग फार्म’ क्षेत्र में चेकिंग के दौरान बिना नंबर की पल्सर बाइक से आ रहे तीन संदिग्धों को रोका गया। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 799 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसे नेपाल ले जाने की फिराक में थे।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी निवासी सूरज सिंह (19), करनैल सिंह (32) और गुरुमीत सिंह (42) के रूप में हुई है। तीनों को गिरफ्तार कर बनबसा थाने लाया गया, जहां उनके खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस एक्ट) की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि इस गिरोह का सरगना सतनाम सिंह है, जो लखीमपुर खीरी का निवासी है और मुंबई व गोवा में भी सक्रिय रहा है। उसके खिलाफ विभिन्न मामलों में पहले से मुकदमे दर्ज हैं। जांच में यह भी सामने आया है कि सतनाम सिंह ने आरोपी सूरज सिंह के बैंक खाते के माध्यम से लाखों रुपये का लेनदेन किया है।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को सोमवार को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चंपावत जिले में इस वर्ष अब तक नशा तस्करी के 87 मामले सामने आए हैं। इन मामलों में करीब 17 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ बरामद किए गए हैं और 140 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

