बड़ी खबर -घटिया सड़क निर्माण और पत्रकार हत्या मामले में बड़ी कार्रवाई, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर व दो एसडीओ निलंबित

Spread the love

बड़ी खबर -घटिया सड़क निर्माण और पत्रकार हत्या मामले में बड़ी कार्रवाई, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर व दो एसडीओ निलंबित

 

 

जगदलपुर
बीजापुर के स्वतंत्र पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या से जुड़े घटिया सड़क निर्माण मामले में आखिरकार प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। जांच पूरी होने के बाद सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार के दोषी एक एग्जीक्यूटिव इंजीनियर और दो एसडीओ को निलंबित कर दिया गया है।
गौरतलब है कि पिछले साल जनवरी 2024 में पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने बीजापुर जिले में बन रही सड़क के घटिया निर्माण को लेकर समाचार प्रकाशित किया था। खबर सामने आने के बाद संबंधित ठेकेदार को काम से हटा दिया गया था। इससे नाराज ठेकेदार सुरेश चंद्राकर ने अपने भाई और साथियों के साथ मिलकर मुकेश चंद्राकर की घर में बेरहमी से हत्या कर दी थी। आरोपियों ने शव को सेप्टिक टैंक में छिपा दिया, जिससे यह मामला और भी सनसनीखेज बन गया।
मामले के खुलासे के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं, सड़क निर्माण में लापरवाही और भ्रष्टाचार की पुष्टि होने पर विभागीय जांच के बाद दोषी अधिकारियों पर भी कार्रवाई की गई है।
निलंबित किए गए अधिकारियों में—
हरनारायण पत्र, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, सुकमा संभाग
प्रमोद सिंह, एसडीओ, उप संभाग क्रमांक-1, बीजापुर
संतोष दास, एसडीओ, सेतु उप संभाग
शामिल हैं।
यह कार्रवाई न केवल भ्रष्टाचार पर सख्त संदेश है, बल्कि पत्रकार सुरक्षा और जवाबदेही के सवाल पर भी प्रशासन की गंभीरता को दर्शाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *