बड़ी खबर- रुद्रप्रयाग दक्षिणी जखोली रेंज में वनाग्नि का खतरा बढ़ा, आगजनी की सूचना देने पर ₹5,000 इनाम
रुद्रप्रयाग वन प्रभाग के अंतर्गत दक्षिणी जखोली रेंज के जंगलों में धधक रही आग ने वन विभाग के साथ-साथ स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ा दी है। मयाली क्षेत्र के आसपास असामाजिक तत्वों द्वारा बार-बार जंगलों में आग लगाए जाने की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे वन संपदा को गंभीर नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है।
वनाग्नि की लगातार बढ़ती घटनाओं को देखते हुए वन क्षेत्राधिकारी हरीश थपलियाल ने सख्त कदम उठाए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि जंगलों में जानबूझकर आग लगाने वाले असामाजिक तत्वों की सूचना देने वाले व्यक्ति को ₹5,000 का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। विभाग ने भरोसा दिलाया है कि सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। यह योजना इस वर्ष के पूरे फायर सीजन तक लागू रहेगी।
इस वर्ष मौसम की बेरुखी ने भी हालात को और गंभीर बना दिया है। आमतौर पर जनवरी माह में होने वाली बारिश के न होने से जंगलों में गिरी चीड़ की सूखी पत्तियां (पिरुल) आग को तेजी से फैलाने का कारण बन रही हैं। आग से उठता धुआं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है।
वन विभाग ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे जंगलों की सुरक्षा में सहयोग करें और किसी भी प्रकार की आगजनी या संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल विभाग को दें, ताकि समय रहते वनाग्नि पर काबू पाया जा सके।

