*बड़ी खबर -लालकुआँ /हल्द्वानी गौला–नंधौर में उपखनिज आर सी में संशोधन का रास्ता साफ वाहन स्वामियों को बड़ी राहत मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान*

हल्द्वानी/लालकुआँ।
गौला एवं नंधौर नदियों में उपखनिज निकासी से जुड़े वाहन स्वामियों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। उपखनिज वाहनों के वजन को लेकर चल रही असमंजस की स्थिति पर शासन ने संज्ञान लेते हुए आर सी संशोधन व्यवस्था लागू करने के निर्देश जारी कर दिए हैं, जिससे हजारों वाहन स्वामियों, श्रमिकों और कारोबार से जुड़े लोगों को सीधी राहत मिली है।
औद्योगिक विकास (खनन) अनुभाग–1, उत्तराखण्ड शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार अपर सचिव लक्ष्मण सिंह ने संरक्षक इंदर सिंह बिष्ट को लिखित आदेश जारी करते हुए जिलाधिकारी नैनीताल को अवगत कराने के निर्देश दिए हैं। इसके पश्चात गौला एवं नंधौर नदियों में लगे उपखनिज वाहनों का आर सी संशोधन पूर्व व्यवस्था के अनुरूप किए जाने का रास्ता साफ हो गया है।
शासनादेश में स्पष्ट किया गया है कि राजस्व हित में उपखनिज निकासी को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए तथा की गई कार्यवाही से शासन को समय पर अवगत कराया जाए।
इस निर्णय के बाद उपखनिज वाहन स्वामियों ने राहत की सांस ली है। लंबे समय से नई आर.सी. व्यवस्था और वजन प्रणाली को लेकर आ रही व्यावहारिक दिक्कतों के चलते निकासी प्रभावित हो रही थी, जिससे श्रमिकों और परिवहन व्यवसायियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा था।
संरक्षक इंदर सिंह बिष्ट समेत डम्पर एसोसिएशन से जुड़े स्वामियों ने शासन द्वारा जारी आदेश पर संतोष व्यक्त करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री का आभार जताया और कहा कि यह निर्णय उपखनिज कारोबार से जुड़े हजारों परिवारों के हित में है तथा इससे राजस्व संग्रह भी प्रभावित नहीं होगा।
उपखनिज कारोबार से जुड़े संगठनों ने उम्मीद जताई है कि अब प्रशासनिक स्तर पर शीघ्र कार्रवाई कर व्यवस्था को पूरी तरह बहाल किया जाएगा, जिससे गौला एवं नंधौर क्षेत्र में खनन कार्य सुचारू रूप से चल सके।

