*बड़ी खबर -आईजी कुमाऊँ व स्वास्थ्य सचिव के निर्देश पर अवैध क्लीनिकों का भंडाफोड़ पर  8 हजार से अधिक नशीली दवाएं जब्त*

Spread the love

*बड़ी खबर -आईजी कुमाऊँ व स्वास्थ्य सचिव के निर्देश पर अवैध क्लीनिकों का भंडाफोड़ पर  8 हजार से अधिक नशीली दवाएं जब्त*

ऊधमसिंहनगर/ किच्छा पुलभट्टा।
आईजी कुमाऊँ रेंज एवं स्वास्थ्य सचिव उत्तराखण्ड के निर्देशों के क्रम में अवैध रूप से संचालित क्लीनिकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई। औषधि नियंत्रक विभाग की टीम, SOTF कुमाऊँ परिक्षेत्र एवं पुलभट्टा पुलिस ने संयुक्त रूप से थाना पुलभट्टा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दोपहरिया में देर सायं छापेमारी कर दो अवैध क्लीनिकों का भंडाफोड़ किया।
संयुक्त निरीक्षण के दौरान ग्राम दोपहरिया स्थित एक अवैध क्लीनिक (साईं ब्यूटी पार्लर के समीप) से 960 कैप्सूल SPASMO (Dicyclomine HCL, Tramadol HCL & Acetaminophen) एवं 7700 टैबलेट CALMPIK (Alprazolam) बरामद की गईं। जांच के दौरान क्लीनिक संचालक हर प्रसाद पुत्र श्री मोहन लाल से औषधियों के क्रय-विक्रय से संबंधित वैध दस्तावेज एवं बिल प्रस्तुत करने को कहा गया, लेकिन वह कोई अभिलेख प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद आरोपी के विरुद्ध NDPS Act 1985 के अंतर्गत कार्रवाई की गई।
इसी क्रम में उसी क्षेत्र में संचालित एक अन्य अवैध क्लीनिक का निरीक्षण किया गया, जहां से 3552 कैप्सूल SPASMO बरामद हुए। इन कैप्सूलों पर अंकित बैच नंबर एवं मैन्युफैक्चरिंग तिथि अपठित पाई गई, जिन्हें काले रंग के मार्कर से मिटाया गया था। इसके अतिरिक्त मौके से 580 टैबलेट CALMPIK (Alprazolam) भी बरामद की गईं। इस क्लीनिक के संचालक पूरन लाल पुत्र टीका राम भी औषधियों के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका, जिस पर उसके विरुद्ध भी NDPS Act 1985 के तहत कार्रवाई की गई।
दोनों कार्रवाइयों में कुल मिलाकर 4512 कैप्सूल SPASMO एवं 8280 टैबलेट CALMPIK (Alprazolam) बरामद की गई हैं। प्रशासन का कहना है कि बिना अनुमति संचालित क्लीनिकों एवं नशीली दवाओं के अवैध कारोबार से जनस्वास्थ्य को गंभीर खतरा है, जिसे किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस संयुक्त कार्रवाई में वरिष्ठ औषधि निरीक्षक ऊधमसिंहनगर  नीरज कुमार, वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नैनीताल  मीनाक्षी बिष्ट, औषधि निरीक्षक निधि शर्मा (ऊधमसिंहनगर), पूजा जोशी (अल्मोड़ा), पूजा रानी (बागेश्वर), हर्षिता (चंपावत) के साथ SOTF टीम एवं पुलभट्टा पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध क्लीनिकों एवं नशीली दवाओं के नेटवर्क के विरुद्ध आगे भी सख्त अभियान जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *