2026 में धमाका, सिगरेट पर बड़ा टैक्स बम: ₹18 वाली सिगरेट के दाम 4 गुना बढ़ने के आसार
धूम्रपान पड़ेगा महंगा: सिगरेट-सिगार-खैनी पर भारी एक्साइज ड्यूटी मंजूर
अब सिगरेट जलाना पड़ेगा भारी: ₹18 की सिगरेट ₹72 तक पहुंचने की संभावना
संसद की मुहर के बाद तंबाकू उत्पादों के दाम आसमान पर
नई दिल्ली।
भारत में सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पादों के दाम जल्द ही आम आदमी की पहुंच से बाहर हो सकते हैं। संसद ने सेंट्रल एक्साइज (संशोधन) बिल, 2025 को मंजूरी दे दी है, जिसके तहत सिगरेट, सिगार, हुक्का और खैनी जैसे तंबाकू उत्पादों पर लगने वाले उत्पाद शुल्क में भारी बढ़ोतरी की गई है।
यह बिल वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी द्वारा संसद में पेश किया गया था। सरकार का उद्देश्य तंबाकू सेवन को हतोत्साहित करना और राजस्व बढ़ाना बताया जा रहा है।
💰 कितनी बढ़ेगी कीमत?
संशोधित प्रावधानों के अनुसार,
सिगरेट पर उत्पाद शुल्क प्रति 1,000 स्टिक 200–735 रुपये से बढ़ाकर 2,700–11,000 रुपये कर दिया गया है।
यह बढ़ोतरी सिगरेट की लंबाई और श्रेणी के आधार पर अलग-अलग होगी।
खैनी पर उत्पाद शुल्क 25% से बढ़ाकर 100% कर दिया गया है।
हुक्का तंबाकू पर शुल्क 25% से बढ़कर 40% हो गया है।
वहीं, स्मोकिंग मिक्सचर पर टैक्स 60% से बढ़कर 300% तक हो सकता है।
अधिकारियों के अनुमान के मुताबिक, फिलहाल ₹18 में मिलने वाली सिगरेट की कीमत ₹70–₹72 तक पहुंच सकती है।
🗣️ लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं
इस फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।
एक रेडिट यूजर ने लिखा, “मैं खुद स्मोकर हूं, लेकिन यह फैसला सही है… शायद अब छोड़ ही दूं।”
वहीं, एक अन्य यूजर का कहना है कि “इससे धूम्रपान करने वालों पर असर जरूर पड़ेगा, लेकिन पूरी तरह छोड़ने वालों की संख्या सीमित ही रहेगी।”
🚭 स्वास्थ्य के नजरिए से अहम फैसला
स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि कीमतों में तेज़ बढ़ोतरी से युवाओं और नए उपभोक्ताओं में तंबाकू सेवन पर अंकुश लगेगा, जो सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए एक सकारात्मक कदम हो सकता है।

