बिंदुखत्ता- संकल्प दिवस -कॉमरेड विनोद मिश्रा की भूमिका ऐतिहासिक, —भाकपा(माले) को मज़बूत करने का लिया संकल्प
लालकुआं,
भाकपा(माले) की नैनीताल जिला कमेटी ने कॉमरेड विनोद मिश्रा की 27वीं बरसी पर दीपक बोस भवन, बिंदुखत्ता में “संकल्प दिवस” का आयोजन कर उन्हें लाल सलाम और क्रांतिकारी श्रद्धांजलि अर्पित की।
वरिष्ठ नेता बहादुर सिंह जंगी ने कहा कि 1970 के दशक के कठिन दौर के बाद भाकपा(माले) को पुनर्गठित करने और 1990 के दशक में संघ–भाजपा के हमलों का सामना करने में कॉमरेड विनोद मिश्रा की भूमिका ऐतिहासिक रही। उनकी अगुवाई में पार्टी ने वैचारिक मजबूती के साथ व्यापक जन-संघर्ष खड़े किए।
डॉ. कैलाश पाण्डेय ने कहा कि नए श्रम कोड, शिक्षा का निजीकरण, मनरेगा को कमजोर करना और मतदाता सूची से नाम काटने जैसी नीतियों के जरिए आम जनता पर हमले तेज किए जा रहे हैं। संघीय ढांचे पर प्रहार और साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण के खिलाफ संघर्ष को तेज करना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
संकल्प दिवस पर नए साल में संगठन विस्तार, आंदोलन को नई ऊर्जा देने और पार्टी को अधिक संगठित व जुझारू बनाने का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम में भुवन जोशी, विमला रौथाण, आनंद सिंह सिजवाली, पुष्कर दुबड़िया, किशन बघरी, गोविंद जीना, चन्दन राम, धीरज कुमार, कमलापति जोशी, निर्मला शाही, डी.एस. मेहरा, अंबा दत्त बसखेती, शिवानी सहित अनेक नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

