खूनी तांडव: रोडवेज बस अड्डे पर खुलेआम चाकूबाजी, युवक की मौके पर मौत, दो गंभीर घायल

Spread the love

 खूनी तांडव: रोडवेज बस अड्डे पर खुलेआम चाकूबाजी, युवक की मौके पर मौत, दो गंभीर घायल

खटीमा।
खटीमा में शुक्रवार रात कानून-व्यवस्था उस वक्त तार-तार हो गई, जब रोडवेज बस अड्डे के पास सरेआम चाकूबाजी की वारदात ने पूरे इलाके को दहशत में झोंक दिया। पुरानी रंजिश में हुई इस खूनी भिड़ंत में 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल होकर जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात करीब 10 बजे बस अड्डे के आसपास अचानक चीख-पुकार मच गई। दो गुट आमने-सामने आए और देखते ही देखते चाकू निकल आए। बेरहमी से किए गए हमले में वार्ड-10 निवासी तुषार शर्मा (24), सलमान (23) और अभय (21) लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। कुछ ही मिनटों में बस अड्डा खून से सन गया और यात्रियों में भगदड़ मच गई।

इलाज के दौरान टूटी सांसें

घायलों को आनन-फानन में उपजिला चिकित्सालय ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों के तमाम प्रयासों के बावजूद तुषार शर्मा ने दम तोड़ दिया। चिकित्सकों ने सलमान और अभय की हालत को नाजुक बताते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। मृतक तुषार पीलीभीत रोड स्थित एक ट्रांसपोर्ट में काम करता था।

हमलावर फरार, पुलिस पर सवाल

वारदात को अंजाम देकर हमलावर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। कोतवाल विजेंद्र शाह ने बताया कि आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

दिनदहाड़े (रात) बस अड्डे जैसे भीड़भाड़ वाले इलाके में हुई इस खूनी वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पूरे खटीमा में घटना को लेकर दहशत और आक्रोश का माहौल बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *