ब्रेकिंग न्यूज अपडेट – राशन कार्ड धारकों को राहत, E-KYC की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तक बढ़ी
देहरादून।
प्रदेश के लाखों सरकारी राशन उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। सरकार ने राशन के लिए अनिवार्य ई-केवाईसी (E-KYC) कराने की अंतिम तिथि को एक बार फिर बढ़ा दिया है। अब राशन कार्डधारक 31 दिसंबर 2025 तक अपना सत्यापन करा सकेंगे।
पहले ई-केवाईसी की अंतिम तिथि 30 नवंबर निर्धारित की गई थी, लेकिन इसके बावजूद प्रदेश में करीब 26 लाख उपभोक्ता सत्यापन नहीं करा पाए थे। इसके बाद सरकार ने तिथि बढ़ाकर 15 दिसंबर की थी, फिर भी लगभग 40 प्रतिशत राशन कार्डधारकों का ई-केवाईसी पूरा नहीं हो सका।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि कोई भी पात्र व्यक्ति राशन से वंचित न रहे, इसी उद्देश्य से सरकार ने अंतिम मौका देते हुए ई-केवाईसी की समयसीमा 31 दिसंबर तक बढ़ा दी है। इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
सरकार ने सभी राशन कार्डधारकों से अपील की है कि वे निर्धारित समय सीमा के भीतर ई-केवाईसी अवश्य पूरी करा लें, ताकि भविष्य में राशन वितरण में किसी प्रकार की परेशानी न हो।

