मुख्यमंत्री धामी ने 88.84 करोड़ की विकास योजनाओं को दी स्वीकृति,देहरादून में 4.46 करोड़ की लागत से एयरपोर्ट पर बनेगा विश्राम गृह

Spread the love

मुख्यमंत्री धामी ने 88.84 करोड़ की विकास योजनाओं को दी स्वीकृति,देहरादून में 4.46 करोड़ की लागत से एयरपोर्ट पर बनेगा विश्राम गृह

 

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के समग्र विकास और आधारभूत सुविधाओं के विस्तार के लिए कुल 88.84 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं को मंजूरी प्रदान की है। इन योजनाओं का उद्देश्य शहरी सुविधाओं के साथ-साथ ग्रामीण और आपदा प्रभावित क्षेत्रों को सशक्त बनाना है।
देहरादून एयरपोर्ट पर बनेगा विश्राम गृह
देहरादून एयरपोर्ट में यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए 4.46 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक विश्राम गृह का निर्माण किया जाएगा। इससे यात्रियों को बेहतर ठहराव और सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
शारदा घाट परियोजना के तहत सिटी ड्रेनेज प्लान को हरी झंडी
मुख्यमंत्री ने शारदा घाट परियोजना के अंतर्गत सिटी ड्रेनेज प्लान फेज-एक के निर्माण हेतु 65.65 करोड़ रुपये की योजना को स्वीकृति दी है। इससे शहरी जल निकासी व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा।
आपदा से क्षतिग्रस्त पटवारी चौकियों का होगा पुनर्निर्माण
विभिन्न जनपदों से प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर 30 से 70 प्रतिशत तक क्षतिग्रस्त 225 तथा 70 प्रतिशत से अधिक क्षतिग्रस्त 37 पटवारी चौकियों के पुनर्निर्माण के लिए आपदा मोचन निधि से 15 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
चंपावत में जल संरक्षण और चमोली में सड़क विकास को मंजूरी
चंपावत जिले में सहायक नदी व धारा उपचार (कालसन भोलेश्वर) के तहत जल संरक्षण, संवर्द्धन एवं मृदा संरक्षण कार्यों के लिए 3.39 करोड़ रुपये की योजना जलागम प्रबंधन से स्वीकृत की गई है। वहीं चमोली जिले के पोखरी विकासखंड में डिग्री कॉलेज पोखरी सड़क सहित अन्य सड़कों के लिए 4.17 लाख रुपये की योजना को मंजूरी दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *