कोटाबाग में मुख्यमंत्री धामी ने विद्यार्थियों संग सुना ‘मन की बात’ का 129वां एपिसोड
कालाढूंगी (कोटाबाग)
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को नैनीताल जनपद के पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज, कोटाबाग में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 129वें एपिसोड को आमजन एवं विद्यार्थियों के साथ सुना।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘मन की बात’ कार्यक्रम देशवासियों के लिए प्रेरणा का सशक्त माध्यम है। इसमें साझा किए गए विचार प्रत्येक नागरिक के भीतर राष्ट्र निर्माण की भावना को मजबूत करते हैं। उन्होंने कहा कि मन की बात के जरिए देश के कोने-कोने से जनसामान्य की सहभागिता सामने आती है और समाज में हो रहे उत्कृष्ट कार्य पूरे देश के लिए प्रेरणास्रोत बनते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कार्यक्रम समाज सेवा, नवाचार, पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तीकरण और युवाओं की सकारात्मक भूमिका जैसे विषयों पर गहरा प्रभाव डाल रहा है। उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि वे मन की बात से मिली सीखों को अपने जीवन में आत्मसात करें और समाज के लिए सकारात्मक योगदान दें।
कार्यक्रम में सांसद नैनीताल-उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र श्री अजय भट्ट, विधायक कालाढूंगी श्री बंशीधर भगत, विधायक नैनीताल श्रीमती सरिता आर्या, विधायक रामनगर श्री दीवान सिंह बिष्ट, विधायक लालकुआं श्री मोहन सिंह बिष्ट, मेयर हल्द्वानी नगर निगम श्री गजराज सिंह बिष्ट, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री प्रताप बिष्ट, उत्तराखंड सरकार में दायित्वधारी डॉ. अनिल कपूर डब्बू, श्री सुरेश भट्ट, श्री दिनेश आर्या, श्रीमती शांति मेहरा, श्रीमती रेनू अधिकारी, श्री दीपक मेहरा, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र सिंह नेगी, ब्लॉक प्रमुख कोटाबाग श्रीमती मनीषा जंतवाल, हल्द्वानी से श्रीमती मंजू गौड़, नगर पालिका कालाढूंगी अध्यक्ष श्रीमती रेखा कत्यूरा, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राजेन्द्र बिष्ट, प्रदेश प्रवक्ता श्री विकास भगत, जिलाधिकारी श्री ललित मोहन रयाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टीसी, घोड़ा लाइब्रेरी के श्री शुभम बधानी सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

