कांग्रेस की तैयारी बैठक में भिड़ंत! पूर्व मंत्री पर टिप्पणी को लेकर नेताओं में हाथापाई, हंगामा बरपा

Spread the love

 

कांग्रेस की तैयारी बैठक में भिड़ंत! पूर्व मंत्री पर टिप्पणी को लेकर नेताओं में हाथापाई, हंगामा बरपाª

दिल्ली के रामलीला मैदान में 14 दिसंबर को प्रस्तावित कांग्रेस की ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ रैली की तैयारियों को लेकर बुलाई गई बैठक उस वक्त हंगामेदार हो गई जब मंच पर दो पदाधिकारी आपस में भिड़ गए। पूर्व कैबिनेट मंत्री नवप्रभात पर की गई टिप्पणी को लेकर ब्लॉक अध्यक्ष अभिनव ठाकुर और मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष विपुल जैन के बीच विवाद इतना बढ़ा कि मंच पर ही हाथापाई हो गई।

जानकारी के अनुसार, बैठक के दौरान मंच से संबोधन करते हुए विपुल जैन ने पूर्व मंत्री नवप्रभात पर तंज कसा। इस पर ब्लॉक अध्यक्ष अभिनव ठाकुर भड़क उठे। जैसे ही विपुल जैन का वक्तव्य समाप्त हुआ, अभिनव ठाकुर मंच पर पहुंचे और उनका गला पकड़ लिया, जिसके बाद सभा का माहौल धक्का-मुक्की और हंगामे में बदल गया।

स्थिति बिगड़ती देख जिलाध्यक्ष संजय किशोर और अन्य पदाधिकारी बीच-बचाव में कूदे। इसके बाद चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने कार्यकर्ताओं को कड़े शब्दों में अनुशासन की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी मर्यादा व अनुशासन के लिए जानी जाती है और ऐसे कृत्य किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।

घटना के बाद ब्लॉक अध्यक्ष अभिनव ठाकुर ने कहा कि वह पूर्व मंत्री नवप्रभात के खिलाफ गलत टिप्पणी सहन नहीं कर सकते। वहीं, विपुल जैन का कहना है कि वह पार्टी के वफादार कार्यकर्ता हैं, लेकिन नवप्रभात की कार्यकर्ताओं का मनोबल गिराने वाली बातें दुखद हैं।
जिलाध्यक्ष संजय किशोर ने इसे पार्टी का आंतरिक मामला बताते हुए कहा कि विवाद आपसी सहमति से सुलझा लिया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *