अंकिता के माता-पिता से मिले सीएम धामी, नम आँखे और भावुक मुलाकात में फिर उठी CBI जांच की मांग
देहरादून। बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर बुधवार देर शाम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात के दौरान अंकिता के माता-पिता भावुक हो गए। मुख्यमंत्री आवास पर हुई इस अहम मुलाकात में अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी और माता सोनी देवी ने अपनी पीड़ा और भावनाएं मुख्यमंत्री के समक्ष रखीं।
पीड़ित माता-पिता ने साफ शब्दों में कहा कि उनकी एक ही मांग है—अंकिता को न्याय मिले और पूरे मामले की CBI जांच कराई जाए। बातचीत के दौरान उनकी आंखें नम हो गईं और उन्होंने मामले में अब तक की परिस्थितियों पर गहरी चिंता जताई।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने करीब एक घंटे तक पूरे धैर्य और संवेदनशीलता के साथ परिवार की बात सुनी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार पीड़ित परिवार के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है और उनकी हर मांग पर सकारात्मक कार्रवाई की जाएगी। सीएम ने कहा कि अंकिता को न्याय दिलाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और यदि परिवार चाहता है तो हर स्तर की जांच कराने को सरकार तैयार है।
सूत्रों के अनुसार, अंकिता के माता-पिता ने इस मुलाकात में एक बार फिर CBI जांच की मांग को मजबूती से दोहराया। हाल के दिनों में प्रकरण को लेकर बने हालातों से परिवार आहत है और उन्हें शीघ्र न्याय की उम्मीद है।
वहीं, सरकार भी इस मामले को लेकर गंभीर नजर आ रही है। विधिक पहलुओं पर विचार और कानूनी राय लेने के बाद CBI जांच की दिशा में आगे बढ़ने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। अब सबकी निगाहें सरकार के अगले कदम और न्यायालय के रुख पर टिकी हैं।

