सड़क पर मिला पर्स सीपीयू टीम ने लौटाया, महिला के चेहरे पर लौटी मुस्कान 23 हजार व महत्त्वपूर्ण दस्तावेज वापस पाकर किया धन्यवाद
हल्द्वानी। पुलिस की ईमानदारी और तत्परता एक बार फिर सामने आई है। सीपीयू हल्द्वानी में तैनात उपनिरीक्षक जगत सिंह भंडारी एवं कानि. विक्की कुमार को काठगोदाम क्षेत्र में ड्यूटी के दौरान शीशमहल के पास सड़क पर एक पर्स गिरा हुआ मिला।
पर्स की जांच करने पर उसमें 01 आधार कार्ड, 01 एटीएम कार्ड तथा 23 हजार रुपये नकद पाए गए। पुलिसकर्मियों ने तत्काल इसकी सूचना सिटी कंट्रोल रूम, हल्द्वानी को दी। आधार कार्ड के माध्यम से पर्स स्वामिनी की पहचान सुनीता सक्सेना, निवासी शीशमहल, सेंट पॉल स्कूल, काठगोदाम के रूप में हुई।
पते की पुष्टि के बाद पुलिस टीम ने महिला से संपर्क कर पर्स सकुशल उन्हें सुपुर्द किया। अपने रुपए और महत्वपूर्ण दस्तावेज वापस पाकर महिला के चेहरे पर मुस्कान लौट आई। उन्होंने नैनीताल पुलिस एवं सीपीयू टीम का हृदय से धन्यवाद व्यक्त किया।

